Delhi Security: दिसंबर के 15 दिन दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था सख्त, जानें वजह और तैयारियां
दिल्ली में सुरक्षा के लिहाज से 15 दिन बेहद खास हैं। दिल्ली पुलिस और सभी सुरक्षा एजेंसियों को दिल्ली की सुरक्षा सौंपी गई है।
दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था।
Delhi Security: दिल्ली में दिसंबर के पहले 15 दिन सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त रहने वाली है। इसका कारण ये है कि 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी है और 13 दिसंबर को संसद हमले की बरसी है। इसके कारण कई एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर को भारत के दौरे पर आने वाले हैं।
इसके मद्देनजर 4 और 5 दिसंबर के लिए भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट का स्तर बढ़ा दिया गया है। इसके कारण रूसी प्रतिनिधिमंडल की हवाई और सिग्नल-स्तर की निगरानी के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाए गए हैं। इसके लिए विशेष टीमें भी तैनात की गई हैं।
सुरक्षा के पहले कुछ भीतरी घेरों में से शुरुआती दो घेरों को रूसी बल संभालेंगे। इसके बाद नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) और रक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। जिन इलाकों में गणमान्य ठहरने वाले हैं, वहां मोशन डिटेक्शन वाले एडवांस कैमरे लगाए गए हैं। प्रतिबंधों और रूट में बदलाव के कारण यातायात प्रभावित होने की संभावना है। 13 दिसंबर को संसद हमले की बरसी है। इस दिन आतंकी समूह सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) ने भारतीय संसद पर हमला करने की धमकी दी है।
आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस बारे में कहा कि इस समूह का इरादा 13 दिसंबर को कश्मीर-खालिस्तान स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाने का है। उन्होंने संसद सदस्यों अमृतपाल सिंह और सरबजीत सिंह से भी संसद में सीधे यह सवाल उठाने और भारत से पंजाब की मुक्ति को अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बनाने की धमकी दी है।
वहीं 10 नवंबर को लाल किले के पास एक कार में हुए धमाके के बाद से दिल्ली में निगरानी बढ़ा दी गई है। ऐसी कोई स्थिति दोबारा न बने, इसके लिए एजेंसियां और दिल्ली पुलिस सतर्क हैं।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि दिसंबर के शुरुआती 15 दिन दिल्ली के लिए बेहद सावधानी बरतने वाले हैं। दिल्ली पुलिस और सभी सुरक्षा एजेंसियां तैयार हैं। दिल्ली में 4-5 दिसंबर को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर हैं। इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से तैयार हैं।
वहीं 6 दिसंबर को बाबरी विश्वंस की बरसी है। इसके कारण भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। वहीं 13 दिसंबर को संसद हमले की बरसी से पहले दिल्ली पुलिस और कई जांच एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।