Delhi Fire: दिल्ली के संगम विहार में चार मंजिला मकान में लगी आग, 4 की मौत, 2 झुलसे

Delhi Building Fire: दिल्ली के संगम विहार इलाके में स्थित चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 लोग झुलसे हैं।

Updated On 2025-11-30 13:17:00 IST

दिल्ली के संगम विहार में चार मंजिला मकान में लगी आग।

Delhi Building Fire: राजधानी दिल्ली में शनिवार शाम बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली के संगम विहार इलाके में 4 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग आग से झुलस गए हैं। यह हादसा संगम विहार इलाके के टिगरी एक्सटेंशन स्थित इमारत में हुआ।

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दमकल विभाग को शनिवार शाम 6:24 बजे 4 मंजिला इमारत में आग लगने की सूचना मिली। आग इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित जूते के दुकान में लगी थी, जिसके बाद पूरा मकान आग की लपटों में घिर गया। सूचना मिलने के बाद दिल्ली फायर सर्विस की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और जड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

2 को सुरक्षित बचाया गया

दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि 4 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। आग को बुझने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया, जिस दौरान 4 शव बरामद किए गए। इसके अलावा दो लोगों को मकान के अंदर से सुरक्षित बचाया गया, लेकिन झुलसने की वजह से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2 मृतकों की पहचान हो पाई है, जिसमें मकान का मालिक भी सतेंद्र शामिल है। वहीं, दूसरे की पहचान अनीता के रूप में हुई है, जो सतेंद्र की बहन बताई जा रही है। इसके अलावा अन्य 2 मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

कैसे लगी इमारत में आग?

अधिकारियों के अनुसार, इस इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर जूते की दुकान थी। सबसे पहले दुकान में आग लगी, जो देखते ही देखते पूरी इमारत में फैल गई। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे की पूरी तरह से जांच की जाएगी। इसके लिए क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News