Traffic Jam: मरघट वाले हनुमान मंदिर के पास जाम से मिलेगी राहत, PWD का प्लान तैयार
दिल्ली के मरघट वाले हनुमान मंदिर के पास जाम की समस्या से राहत मिलने वाली है। पीडब्ल्यूडी ने नई सड़कें बनाने की प्लानिंग कर ली है।
दिल्ली के मरघट वाले हनुमान मंदिर के पास ट्रैफिक जाम।
Traffic Jam: दिल्ली की सड़कों पर अकसर ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग परेशान रहते हैं। इनमें कुछ चुनिंदा जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति रहती है। इनमें ट्रैफिक जाम का एक हॉटस्पॉट मरघट वाले हनुमान मंदिर के पास भी है। इश जगह पर ट्रैफिक जाम लगा रहता है। इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने एक योजना तैयार कर ली है।
लोक निर्माण विभाग की इस योजना मरघट वाले हनुमान मंदिर और आसपास के क्षेत्र में लंबे समय से बनी जाम की समस्या को खत्म किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, मंदिर के चारों ओर सड़कें और लेन लंबे समय से तंग थीं। समय-समय पर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और आसपात की सड़कों पर लगने वाले लंबे जाम के कारण अकसर यहां पर जाम लग जाता है। इसके अलावा पीक ऑवर्स में यहां अकसर भीड़ देखने को मिलती है।
धीमी आवाजाही से मिलेगी राहत
इसके अलावा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के कारण चारों ओर अव्यवस्थित पार्किंग और धीमी आवाजाही के कारण लोगों को और परेशानी होती है। इसको देखते हुए मरघट वाले हनुमान मंदिर के आसपास जाम को हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने अपनी कमर कस ली है। पीडब्ल्यूडी की योजना है कि मंदिर के पास नए रास्ते बनाए जाएंगे। साथ ही कई पार्किंग स्थल बनाने की भी प्लानिंग है। मंदिर के आसपास नो पार्किंग जोन बनाए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर ऊंचे फ्लाईओवर और अंडरपास मार्गों का निर्माण भी किया जा सकता है, ताकि मुख्य मार्गों पर वाहन सुचारू रूप से चल सकें।
फुटओवर ब्रिज और स्काईवॉक बनाने की तैयारी
PWD के अधिकारियों के अनुसार, इस योजना के तहत मंदिर के पास रिंग रोड पर स्काईवॉक बनाया जाएगा। मंदिर के पास बाजार रोड पर फुटओवर ब्रिज बनाए जाने की योजना है। इसके अलावा छत्ता रेल लाल बत्ती को बैक टू बैक यूटर्न से सिग्नल फ्री किया जा सकता है।