Saket Court: कोर्ट में कैदी की हत्या के बाद प्रशासन की खुली नींद, चप्पे-चप्पे नजर रखने की तैयारी
Saket Court: दिल्ली के साकेत जिला कोर्ट में एक कैदी की हत्या के बाद 200 से ज्यादा कैमरे लगाने का फैसला लिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि इसका टेंडर लेने के बाद संबंधित कंपनी को 6 महीने में काम पूरा करना होगा।
साकेत कोर्ट में लगाए जाएंगे 200 से ज्यादा कैमरे।
Saket Court: दिल्ली के साकेत जिला कोर्ट में सुरक्षा और निगरानी रखने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) साकेत जिला कोर्ट में 200 से ज्यादा एडवांस सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रहा है। शुक्रवार को एक अधिकारी ने बताया कि हाल ही में कोर्ट परिसर में बनी जेल में एक विचाराधीन कैदी की हुई हत्या के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे थे। इन तमाम सवालों के मद्देनजर सरकार ने ये कदम उठाने का फैसला लिया है।
अधिकारी ने बताया कि मौजूदा सुरक्षा ढांचे को आधुनिक बनाने चौबीस घंटे निगरानी रखने और भविष्य में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए 200 से ज्यादा एडवांस कैमरे लगाने का फैसला लिया गया। इसके लिए सरकार लगभग 2.5 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इसके तहत फिलहाल न्यायालय भवन और आवासीय परिसर में 168 बुलेट कैमरे और 101 आठ मेगा पिक्सल के डोम कैमरे लगाने की योजना बनाई जा रही है।
अधिकारी के अनुसार, परिसर में सीसीटीवी कैमरों के साथ ही जिला न्यायलय परिसर में चौबीसों घंटे निगरानी रखने के लिए एक रिकॉर्ड रूम और एक इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) पर आधारित निगरानी प्रणाली की योजना बनाने पर भी विचार किया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि PWD जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों को आईपी आधारित प्रणाली के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा। इसके लिए निविदा जारी कर दी गई है। टेंडर मिलने के बाद संबंधित कंपनी को तीन महीने के अंदर काम पूरा करना होगा।
बता दें कि जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर पुनर्विचार किया जा रहा है। इसकी जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि 5 जून को न्यायालय परिसर में स्थित लॉकअप के अंदर एक विचाराधीन कैदी को पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई थी। ये हत्या दो कैदियों ने पुरानी दुश्मनी के कारण की। इस घटना के बाद दक्षिणी दिल्ली के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि साकेत जिला न्यायालय परिसर के मुख्य द्वारों पर सुरक्षा उपकरण लगाए जाएंगे।