Delhi Power Cut: 4 जुलाई को दिल्ली के इन 12 इलाकों में बिजली कटौती, भीषण गर्मी से बचने की कर लें तैयारी

Delhi Power Cut: दिल्ली के एक दर्जन इलाकों में बिजली कटौती होने वाली है। इसके बारे में बिजली वितरण कंपनी ने लोगों को सूचना दी है। इन इलाकों में दो से तीन घंटों के लिए बिजली कटौती होने की सूचना दी गई है।

Updated On 2025-07-06 16:13:00 IST

दिल्ली में 4 जुलाई 2025 को बत्ती गुल।

Delhi Power Cut: दिल्ली के कई इलाकों में अचानक बिजली कटौती एक बड़ी समस्या बन गई है। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी होती है। उनका कहना है कि कई बार दो से तीन घंटों के लिए भी बिजली कटौती की जाती है। वहीं कंपनियां मेंटेनेंस समेत तमाम कार्यों के कारण सुनियोजित तरीके से भी बिजली कटौती करती हैं।

इसी के तहत 4 जुलाई को बिजली कटौती वाली जगहों और समय की सूची जारी की गई है। ये सूची बीएसईएस यमुना पॉवर लिमिटेड की तरफ से जारी की गई है। इस लिस्ट में एक या दो नहीं बल्कि पूरे एक दर्जन इलाकों की लिस्ट है। आइए चेक करते हैं लिस्ट, इसमें कहीं आपके इलाके का नाम भी तो शामिल नहीं है।

दिल्ली के नंद नगरी में इन जगहों पर होगी बिजली कटौती

दिल्ली के नंद नगरी इलाके में लोड बैलेंसिंग के कारण ब्लॉक सी-राजीव नगर-मंडोली, सबोली एक्सटेंशन -मंडोली, ब्लॉक ए-मंडोली एक्सटेंशन, कब्रिस्तान-सुशीला गार्डन-मंडोली, मंडोली एक्सटेंशन- 2 में दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे के बीच बिजली कटौती की जाएगी।

वसुंधरा इंक्लेव में बिजली कटौती

वसुंधरा इंक्लेव में RMU बदलाव के कारण सुबह 11:07 से दोपहर 02.07 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। ये बिजली कटौती डॉक्टर्स अपार्टमेंट-वसुंधरा एन्क्लेव वीएसई में की जाएगी।

यमुना विहार में इन जगहों पर कटेगी बिजली

यमुना विहार में लोड शेयरिंग के कारण सुबह 11:07 से दोपहर 01.07 बजे तक बिजली कटौती होगी। इस दौरान घोंडा पट्टी चौहान, जाफराबाद-मौज पुर, ब्लॉक सी-घोंडा, मौज पुर कॉम्प्लेक्स 1, उत्तरी घोंडा इलाके प्रभावित रहेंगे।

मयूर विहार 1 और मयूर विहार 2 में बत्ती गुल

मयूर विहार-1 और 2 में लोड शेयरिंग के कारण सुबह 11:00 से दोपहर 01.00 बजे तक बत्ती गुल रहने वाली है। इस दौरान पटपड़गंज-शशिगार्डन-मयूर विहार, ब्लॉक एफ-पांडव नगर-शकरपुर, ब्लॉक ई-पांडव नगर-शकरपुर, पांडव नगर एमवीआर-शकरपुर एमवीआर में बिजली कटौती की सूचना दी जाएगी।

Tags:    

Similar News