Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से थोड़ी राहत, लेकिन हवा फिर भी 'खराब', देखें AQI
Delhi Pollution: दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को एक्यूआई 300 से ज्यादा दर्ज किया गया। हालांकि दिल्ली का औसत एक्यूआई 300 से कम रहा। देखें कहां कितना एक्यूआई लेवल...
दिल्ली प्रदूषण।
Delhi Pollution, AQI: राजधानी दिल्ली में मंगलवार को हवा में थोड़ा सुधार देखने को मिला। दिल्ली के कई इलाकों में सुबह के समय धुंध छाई रही। हालांकि हवा चलने की वजह से प्रदूषण में थोड़ी राहत देखने को मिली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, मंगलवार सुबह 8 बजे दिल्ली का औसत औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 292 दर्ज किया गया, जो 'खराब' कैटेगरी में आता है। इससे पहले सोमवार को एक्यूआई 314 दर्ज किया गया था।
मंगलवार को दिल्ली के इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आसपास धुंध को मोटी परत छाई दिखाई दी। इस इलाके के आसपास एक्यूआई 265 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को एक्यूआई 300 के पार दर्ज किया गया।
कहां-कितना एक्यूआई?
सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के बवाना में सबसे ज्यादा एक्यूआई 342 दर्ज किया गया। इसके अलावा अशोक विहार में एक्यूआई 305, आनंद विहार में 319, चांदनी चौक में 333, द्वारका में 314, अक्षरधाम में 319 दर्ज किया गया। इन सभी इलाकों में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' कैटेगरी में रही।
वहीं, दिल्ली के आईटीओ में एक्यूआई 294, अलीपुर में 282, आया नगर में 253 और बुराड़ी में 291 दर्ज किया गया।
एनसीआर में क्या हाल?
दिल्ली के अलावा एनसीआर में भी वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में है। मंगलवार सुबह नोएडा में एक्यूआई 259 दर्ज किया गया। वहीं, गाजियाबाद के वसुंधरा में एक्यूआई 243, इंदिरापुरम में 335 दर्ज हुआ। इसके अलावा गुरुग्राम के सेक्टर-51 में 313 दर्ज किया गया है।
प्रदूषण का लोगों पर असर
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सर्दियों के साथ ही राजधानी की जहरीली हवा और धुंध लोगों की सेहत पर बुरा असर डाल रही है। इससे लोगों को आंखों में जलन, सांसों में भारीपन, गले में खुजली/खराश जैसी समस्याएं हो रही हैं। इससे खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा समस्या हो सकती है। साथ ही अस्थमा और सांस लेने में तकलीफ होने जैसी समस्याओं का सामना कर रहे लोगों को ज्यादा सावधान रहने की सलाह दी गई है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।