Delhi Rain: दिल्ली में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कें हुईं जलमग्न, लगा ट्रैफिक जाम
Delhi Rain Update: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के कारण लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ा रहा है। नीचे पढ़ें कहां-कहां पर है जलभराव...
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश।
Delhi Rain Update: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह जोरदार बारिश हो रही है। इससे लोगों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिल गई है, लेकिन कई इलाकों में जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। राजधानी में भारी बारिश ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। सड़कों पर वाहन धीमी गति से आगे बढ़ रहे हैं। इससे खासकर उन लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है, जिन्हें सुबह-सुबह ऑफिस के लिए निकलना पड़ता है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम सुहावना बना हुआ है, लेकिन सड़कों पर जलभराव बड़ी समस्या बनी हुई है।
इन सड़कों पर जलभराव
गुरुवार सुबह भारी बारिश के कारण दिल्ली में कई सड़कों पर जलभराव हो गया। दिल्ली के एमबी रोड स्थित अस्पताल के पास सड़कें पानी डूब गईं। वहीं, आउटर रिंग रोड पर जलभराव के कारण वाहनों की रफ्तार थम गई है। आउटर रिंग रोड पर भारी जलभराव हो गया है। इसके अलावा गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण सड़कें पानी में डूब गई हैं। गुरुग्राम के बसई रोड पर भारी जलभराव की स्थिति हो गई है।
इन जगहों पर ट्रैफिक रुका
इसके अलावा महात्मा गांधी रोड, कुतुब मीनार के पास वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ रहे हैं, क्योंकि सड़कों पर पानी भर गया है। वहीं, दिल्ली के एपीएस कॉलोनी में जलभराव से स्थिति काफी खराब हो गई है। यहां पर सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक रुक गया है।
भारी बारिश के चलते राव तुला राम मार्ग पर भीषण ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे वाहन चालक परेशान हो गए हैं। इसके अलावा महिपालपुर के पास भी सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। दिल्ली के कई इलाकों में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि आज पूरे दिन दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है।