Delhi Live News Today Updates, 30 June 2025: दिल्ली-एनसीआर की लेटेस्ट ब्रेकिंग खबरें, एक नजर में पढ़ें
Live Delhi News Today 30 June 2025: अगर आप दिल्ली-एनसीआर की खबरें पढ़ने की रुचि रखते हैं, तो आप यहां से खबरों का लाइव अपडेट ले सकते हैं। यहां आपको दिल्ली-एनसीआर का लाइव कवरेज मिलने के साथ ही संक्षिप्त में भी खबरें मिल जाएंगी।
दिल्ली-एनसीआर की आज की ताजा खबरें।
Live Delhi News Today 30 June 2025: दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी हर तरह की खबर आप इस पेज पर पढ़ सकते हैं, फिर चाहें वो क्राइम, राजनीति, हेल्थ, अस्पताल, पर्यटन, सरकारी योजनाएं, सरकारी घोषणाएं, जॉब्स, मेट्रो, ट्रेन, दिल्ली का प्रदूषण, मौसम आदि हो। आपके पास इन खबरों को विस्तार से पढ़ने का भी ऑप्शन होगा। इसके लिए आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करना होगा।
दिल्ली के सिंचाई विभाग में 4 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में ACB ने एक निलंबित एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर
जेएनयू छात्र नजीब अहमद लापता मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार कर ली है। पढ़ें कोर्ट ने क्या कहा, क्या अभी भी खुल सकता है केस?
दिल्ली में सबसे ज्यादा तोड़े जा रहे ये 3 ट्रैफिक नियम, देखें टॉप-10 वायलेशन की रिपोर्ट
फरीदाबाद में शुरू होगी ऑन व्हील्स सर्विस, मरीजों को घर बैठे मिलेगी इलाज की सुविधा, पढ़ें पूरी डिटेल
गंगा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। इसके लिए 56 गांवों से जमीन ली जाएगी। जानिए पूरा डिटेल
नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो लाइन पर 12 मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा शुरू होने वाली है। इसके लिए तीन एजेंसियां सामने आई हैं। तकनीकी बिड के तहत इन एजेंसियों की जांच के बाद फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। पूरी खबर यहां पढ़ें
दिल्ली सरकार ने शहर में सड़कों की मरम्मत के लिए केंद्र सरकार से 950 करोड़ रुपए की CRF निधि का प्रस्ताव भेजा है। इसके तहत दिल्ली में 415 किमी पुरानी सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार शाम को नकली पनीर बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ। सेंट्रल नोएडा जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि सेक्टर 63 में नकली पनीर सप्लाई के लिए एक गाड़ी आने वाली है। टीम ने सूचना को जब सही पाया, तो गिरोह पर धावा बोल दिया और चार लोगों को पकड़ लिया। उनके पास पास से 1400 किग्रा नकली पनीर और कच्चा माल भी बरामद हुआ है, साथ ही फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।
अगर आपकी पेट्रोल गाड़ी 10 साल या डीजल गाड़ी 15 साल पुरानी है, तो एक जुलाई से राजधानी दिल्ली आना नुकसानदायक हो सकता है। मंगलवार से दिल्ली में पुराने वाहनों (EOL Vehicles) पर सख्ती बढ़ने जा रही है। सबसे पहले तो आपको पेट्रोल पंप पर ईंधन ही नहीं मिलेगा, साथ ही आपकी गाड़ी को जब्त भी किया जा सकता है और उसे स्क्रैप के लिए भेज दिया जाएगा।
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला के पति ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया। पीड़िता ने इस मामले में पति समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे। महिला ने कई बार अपने पिता से पैसे लेकर पति को दिए, लेकिन जब उसने पैसे देने बंद कर दिए, तो इससे चिढ़कर पति ने नहाते समय उसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। जब महिला को इसके बारे में पता चला तो उसने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई।