Delhi Traffic Challan: दिल्ली में सबसे ज्यादा तोड़े जा रहे ये 3 ट्रैफिक नियम, देखें टॉप-10 वायलेशन की रिपोर्ट

Delhi Traffic Challan: दिल्ली में 31 मई 2025 तक सबसे ज्यादा ट्रैफिक चालान गलत पार्किंग के मामलों में जारी किए गए हैं। इसके अलावा बिना PUC सर्टिफिकेट के गाड़ी चलाने और बिना हेलमेट के बाइक चलाने के मामलों में सबसे ज्यादा चालान काटे गए हैं।

Updated On 2025-06-30 17:19:00 IST

दिल्ली ट्रैफिक चालान की रिपोर्ट।

Delhi Traffic Challan: राजधानी दिल्ली की सड़कों पर रोजाना लाखों वाहन दौड़ते हुए दिखाई देते हैं। इनमें से कई वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के लिए चालान भी किए जाते हैं। इसके बावजूद बहुत से लोग नियमों की अनदेखी करते हैं। इन नियमों में हेलमेट न पहनने से लेकर पार्किंग और लाइसेंस समेत कई अन्य नियम शामिल हैं।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 31 मई तक 2025 तक सबसे ज्यादा चालान गलत पार्किंग या बाधक पार्किंग के खिलाफ जारी किए गए हैं। इसके अलावा बिना हेलमेट और लाइसेंस के गाड़ी चलाना भी एक बड़ी समस्या है। आइए आंकड़ों पर थोड़ा नजर डालें...

ये 3 नियम सबसे ज्यादा तोड़ जा रहे
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में वाहन चालकों द्वारा तोड़े जा रहे सबसे ज्यादा नियमों में गलत पार्किंग सबसे ऊपर है। इस साल 31 मई तक गलत वाहन पार्किंग के मामलों में कुल 4,19,230 चालान जारी किए गए हैं। इसके अलावा दूसरे नंबर पर बिना PUC यानी पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट के वाहन चलाने के मामलों में कुल 3,73,197 चालान काटे गए हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा तोड़े जाने वाला नियम है, बिना हेलमेट के बाइक चलाना। इन मामलों में ट्रैफिक पुलिस ने कुल 2,59,123 चालान जारी किए हैं।

बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है, जिसकी वजह से बिना PUC सर्टिफिकेट के वाहनों पर सख्ती बरती जाती है। इसके अलावा बिना हेलमेट के बाइक चलाने की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में जान की जोखिम का खतरा बढ़ जाता है।

अन्य तोड़े जाने वाले नियम
इन नियमों के अलावा दिल्ली में बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ 2,13,729 चालान जारी किए गए हैं। इसके अलावा नो एंट्री समय का उल्लंघन करने के मामलों में 1,33,485 चालान, अनअथॉराइज्ड व्यक्ति को गाड़ी चलाने को देने के मामले में 1,24,489, ट्रैफिक की उल्टी दिशा में गाड़ी चलाने के मामलों में 61,268 चालान जारी किए गए हैं। वहीं, रेड लाइट जंप करने के मामलों में 59,497 चालान, परमिट नियमों को तोड़ने के मामले में 35,247 और वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के उल्लंघन में 34,263 चालान जारी किए गए हैं।

ट्रैफिक पुलिस भी सख्त
बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है। इसके लिए डिजिटल कैमरों के लिए ई-चालान का सहारा लिया जा रहा है। साथ ही पुलिस भी लगातार सड़कों पर तैनात होकर कार्रवाई में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News