दिल्ली-एनसीआर में नकली पनीर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार शाम को नकली पनीर बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ। सेंट्रल नोएडा जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि सेक्टर 63 में नकली पनीर सप्लाई के लिए एक गाड़ी आने वाली है। टीम ने सूचना को जब सही पाया, तो गिरोह पर धावा बोल दिया और चार लोगों को पकड़ लिया। उनके पास पास से 1400 किग्रा नकली पनीर और कच्चा माल भी बरामद हुआ है, साथ ही फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।
Update: 2025-06-30 07:52 GMT