Delhi Live News Today 18 July 2025: दिल्ली-एनसीआर की लेटेस्ट ब्रेकिंग ख़बरें 'एक नजर' में पढ़ें
Delhi Live News Today 18 July 2025: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और यहां होने वाली घटनाओं, वारदातों आदि के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां से खबरों को लाइव देख सकते हैं और यहां से संक्षेप में भी खबरें पढ़ सकते हैं।
दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें।
Live Delhi News Today 18 July 2025: दिल्ली में राजनीति, क्राइम, सरकारी योजनाओं, ट्रेन, मेट्रो आदि से जुड़ी खबरें आपको एक क्लिक में यहां मिल जाएंगी। इसके अलावा गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे शहरों की लेटेस्ट खबरें देख सकते हैं। यहां आपको हेल्थ, क्राइम, अस्पताल, सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं, पर्यटन स्थल आदि से जुड़े टॉपिक के बारे में भी आप संक्षेप में पढ़ सकते हैं। 'खबर एक नजर' का ये सिलसिला शुरू करने के लिए नीचे की तरफ से स्क्रॉल करें।
दिल्ली के सोनिया विहार इलाके के सभापुर में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दिल्ली और उत्तर प्रदेश की कई दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
नोएडा के साइबर थाने में एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 3 करोड़ रुपए की ठगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली में कृत्रिम बारिश का कार्यक्रम कई बार टला है। लेकिन अब पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने Artificial Rain को लेकर पक्की डेट बता दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके को एजुकेशन हब कहा जाता है। यहां एक इमारत ऐसी है, जो बड़ी घटना की वजह बन सकती है। डीडीए ने नोटिस भी जारी किया, लेकिन इमारत खाली नहीं हो पाई। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली के अंदर इस साल के अंत तक 4 डे केयर कैंसर सेंटर खोले जाएंगे। इन सेंटरों में मरीजों को फ्री में कीमोथेरेपी दी जाएगी, जिसका खर्च प्राइवेट अस्पतालों में 20-50 हजार रुपए तक आता है। पढ़ें पूरी खबर
केंद्र सरकार की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी तरफ वे 'जांच कमेटी' की रिपोर्ट को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। जस्टिस वर्मा जब दिल्ली हाई कोर्ट में थे, तो उनके घर के स्टोर रूम में जले हुए नोट मिले थे। इस घटना के बाद उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। पढ़ें पूरी खबर
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजपाल त्यागी का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। उनके विधायक बेटे अजीतपाल त्यागी ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली में सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन सहित कुछ आप नेताओं की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आज ईडी ने तीन कथित घोटालों में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली हाईकोर्ट ने तब्लीगी जमात से जुड़े मामले में 70 लोगों के खिलाफ दर्ज 16 FIR को खारिज कर दिया है। उन पर कोविड-19 महामारी के दौरान विदेशी नागरिकों को शरण देने का आरोप था। पढ़ें पूरी खबर
गुरुग्राम पुलिस, हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हुई फायरिंग के मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने बुधवार देर रात सोनीपत से विशाल को गिरफ्तार कर लिया, वहीं तीन अन्य आरोपियों की तलाश तेजी से की जा रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपी विशाल ने बताया कि उसने हमले से पहले गुरुग्राम जाकर चार बार रेकी की थी।