DDA Delhi: मुखर्जी नगर की 'अनफिट बिल्डिंग' में रह रहे लोग, डीडीए पर लापरवाही का आरोप
मुखर्जी नगर इलाके को एजुकेशन हब कहा जाता है। यहां एक इमारत ऐसी है, जो बड़ी घटना की वजह बन सकती है। डीडीए ने नोटिस भी जारी किया, लेकिन इमारत खाली नहीं हो पाई।
सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के फ्लैट्स अभी तक खाली नहीं हो पाए।
दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के लोगों को अभी तक मुआवजा किराया राशि नहीं मिल पाई है। ऐसे में लोग अभी तक इस 'अनफिट बिल्डिंग' में रह रहे हैं। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने सरंचनात्मक सुरक्षा चिंताओं की वजह से यहां रहने वाले लोगों को 23 मार्च 2025 तक फ्लैट खाली का नोटिस जारी किया था। अब तीन महीने से अधिक का समय गुजर चुका है, लेकिन मुआवजा किराया राशि न मिलने के कारण लोगों ने फ्लैट नहीं छोड़ा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीडीए ने 2000 के दशक के मध्य में सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट का निर्माण कराया था, लेकिन कुछ समय बाद ही इसके निर्माण में गंभीर संरचनात्मक खामियां पाई गईं। ऐसे में डीडीए ने यहां रहने वाले 336 फ्लैट मालिकों को नोटिस जारी किया था। नोटिस में कहा गया था कि यह इमारत खतरनाक श्रेणी में चिह्निंत हुई है।
डीडीए ने नोटिस में बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट ने यहां रहने वाले सभी लोगों को 23 मार्च 2025 तक अपने फ्लैट खाली कर दें। डीडीए ने लोगों को भरोसा दिया कि इस इमारत का पुनर्निमाण हुआ। फ्लैट मालिकों को मुआवजा किराया राशि दी जाएगी।
सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र संह राकेश ने पीटीआई भाषा को बताया कि यहां रहने वाले लोग मुआवजा किराया राशि पाने के लिए डीडीए से संपर्क कर रहे हैं। डीडीए अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जुलाई के अंत तक मुआवजा किराया राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग फ्लैट्स छोड़ गए हैं। जल्द ही किराया राशि मिलने पर बाकी के लोग भी अपना फ्लैट छोड़ देंगे।
अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला
आरडब्ल्यू अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह का कहना है कि अंतिम नोटिस बीते मार्च माह में मिला था। इसके बाद दिल्ली नगर निगम या डीडीए की ओर से किसी भी प्रकार का नया नोटिस नहीं मिला है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जुलाई के अंत तक किराया मुआवजा राशि मिल जाएगी, जिसके बाद सभी परिवार इस इमारत को छोड़ देंगे। बता दें कि इस बारे में डीडीए की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
बेहद पॉश इलाका मुखर्जी नगर
उत्तरी दिल्ली स्थित मुखर्जी नगर का नाम शिक्षाविद्ध एवं राजनीतिज्ञ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सम्मान में रखा गया था। यह क्षेत्र यूपीएससी कोचिंग हब के रूप में पहचाना जाता है। यहां किराये पर घर लेना बेहद मुश्किल है।