Delhi Metro Phase4: दिल्ली मेट्रो फेज-4 का काम तेज, 5 स्टेशनों की फिनिशिंग बाकी, रिंग रोड का ढांचा भी तैयार

Delhi Metro Phase-4 Construction: दिल्ली मेट्रो फेज-4 में निर्माणाधीन मौजपुर-मजलिस मेट्रो कॉरिडोर का वायाडक्ट तैयार हो चुका है। मात्र 5 मेट्रो स्टेशनों का फिनिशिंग काम बाकी है। इस साल के अंत तक इस मेट्रो कॉरिडोर को शुरू किया जा सकता है।

Updated On 2025-06-14 13:38:00 IST
डीएमआरसी के प्रबंधक डॉ. विकास कुमार और एयरटेल पेमेंट्स बैंक के एमडी अनुब्रत बिस्वास ने यह कार्ड लॉन्च किया है।

Delhi Metro Phase-4: दिल्ली मेट्रो फेज-4 को लेकर नया अपडेट सामने आया है। फेज चार में निर्माणाधीन मौजपुर-मजलिस मेट्रो कॉरिडोर का वायाडक्ट तैयार हो चुका है। वायाडक्ट तैयार होने से दिल्ली मेट्रो के पहले रिंग कॉरिडोर का ढांचा भी तैयार हो गया है। इसके अलावा मात्र 5 मेट्रो स्टेशनों का फिनिशिंग काम बाकी है। इस कॉरिडोर को साल के अंत तक शुरू किए जाने की उम्मीद है।

लोग लंबे समय से इस मेट्रो परिचालन का इंतजार कर रहे हैं। इस कॉरिडोर को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल निगम का कहना है कि इस साल के अंत तक मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर के पूरे हिस्से पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा।

पिंक लाइन को किया जा रहा एक्सपैंड

वर्तमान समय में पिंक लाइन पर मजलिस पार्क से शिव विहार के बीच मेट्रो चलाई जा रही है। इस लाइन पर 38 मेट्रो स्टेशन हैं, इनमें से एक मौजपुर स्टेशन भी है। अब इस लाइन को एक्सपैंड कर मजलिस पार्क से मौजपुर स्टेशन के बीच 13.391 किलोमीटर लंबे मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है।

कितना काम हुआ पूरा

जानकारी के अनुसार, इस कॉरिडोर पर आठ स्टेशन बनाए गए हैं। इसमें से बुराड़ी से जगतपुर गांव के बीच 4.6 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर है, इस कॉरिडोर पर मेट्रो ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है। इस हिस्से पर 3 स्टेशन हैं। जल्द इस हिस्से पर परिचालन शुरू होगा। कॉरिडोर के 8 स्टेशनों में से 5 पर फिनिशिंग का काम किया जा रहा है। इसके अलावा मेट्रो कॉरिडोर पर मेट्रो ट्रैक, सिग्नल केबल बिछाने ओवर हेड इक्विपमेंट का काम भी पूरा हो चुका है।

इस कॉरिडोर पर मेट्रो चलते ही मजलिस पार्क से मौजपुर के बीच के हिस्से को आपस में जोड़ दिया जाएगा। इसके बाद पिंक लाइन के रिंग कॉरिडोर पर मेट्रो सेवा उपलब्ध हो जाएगी।

कैंटिलीवर तकनीक से बना दिल्ली मेट्रो का पहला पुल

पिंक लाइन मेट्रो एक्सटेंशन कॉरिडोर पर सिग्नेचर ब्रिज के पास सूरघाट व सोनिया विहार मेट्रो स्टेशन के बीच यमुना पर मेट्रो का पांचवां पुल और पिंक लाइन का दूसरा पुल बनकर तैयार हो गया है। ये पुल 560 मीटर लंबा है और नौ पिलर पर टिका हुआ है। इस पुल को कैंटिलीवर तकनीक से बनाया गया है।

DMRC के अनुसार, ये कैंटिलीवर तकनीक से बनाया गया दिल्ली मेट्रो का पहला पुल है। इस तकनीक की मदद से वहां पर पुल बनाए जाते हैं, जहां पारंपरिक तकनीक से निर्माण नहीं हो पाता।

Tags:    

Similar News