Delhi MCD Bypolls: दिल्ली में बीजेपी की महिलाओं का दबदबा, 7 में से 6 सीटों पर लहराया परचम, इन्हें दी करारी शिकस्त
दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं। बीजेपी की महिला उम्मीदवारों ने अपना दमखम दिखाया है। जीतने वाले 7 उम्मीदवारों में 6 महिलाओं ने अपने वार्ड पर जीत दिलाई है।
By : दीपिका पांडेय
Updated On 2025-12-03 13:04:00 IST
दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी की महिलाओं ने लहराया परचम।
Delhi MCD Bypolls: दिल्ली एमसीडी (MCD) उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं। एमसीडी के 12 वार्डों के उपचुनाव के रिजल्ट में बीजेपी का दबदबा देखने को मिला। वहीं दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी रही। सीएम रेखा गुप्ता की पुरानी सीट यानी शालीमार बाग बी वार्ड में बीजेपी को शानदार जीत मिली है। यहां पर बीजेपी प्रत्याशी अनीता जैन को करीब 16,843 वोट मिले। इसी तरह कई अन्य सीटों पर भी बीजेपी महिला उम्मीदवारों ने अपने विपक्षी उम्मीदवार को करारी हार का सामना कराते हुए बड़ी जीत हासिल की है।
- वार्ड नंबर-56, यानी शालीमार बाग बी से बीजेपी प्रत्याशी अनीता जैन ने आप प्रत्याशी बबीता राणा को करारी मात दी है। अनीता जैन को 16843 वोट मिले जबकि बबीता राणा को केवल 6742 वोटों से ही संतुष्टि करनी पड़ी। इस तरह बबीता राणा को 10101 वोटों से हार मिली। अनीता जैन पोस्ट ग्रैजुएट हैं और वहीं उनकी प्रतिद्वंदी बबीता राणा 'अनपढ़' बताई जा रही हैं।
- वार्ड नंबर 65, यानी अशोक विहार से बीजेपी की वीना असीजा को बड़ी जीत मिली है। उन्होंने आप प्रत्याशी सीमा गोयल को मात देते हुए 405 वोटों से पछाड़ दिया। वीना को 8883 वोट मिले। वहीं सीमा को 8478 वोट मिले। इस तरह सीमा को 405 वोटों से हार का सामना करना पड़ा।
- वार्ड नंबर 120, यानी द्वारका बी से बीजेपी प्रत्याशी मनीषा देवी ने आप प्रत्याशी राजबाला को 9100 वोटों से हराया है। मनीषा देवी को कुल 13408 वोट मिले। वहीं राजबाला को 4308 वोटों पर ही संतुष्टि करनी पड़ी। मनीषी देवी ने राजबाला को 9100 वोटों के अंतर से पछाड़ दिया।
- वार्ड नंबर 128, डिचाओं कलां से बीजेपी की रेखा रानी ने आम आदमी पार्टी की नीतू को करारी हार दी है। उन्होंने नीतू को 5637 वोटों से हराया है। रेखा रानी को कुल 15282 वोट मिले थे जबकि नीतू को 9645 वोट मिले। बीजेपी प्रत्याशी ने आप प्रत्याशी को 5637 वोटों से हराया।
- वार्ड नंबर 173, यानी ग्रेटर कैलाश से बीजेपी की अंजुम मंडल ने आप की ईष्ना गुप्ता को 4065 वोटों से हराया है। अंजुम को 8078 वोट मिले, जबकि ईष्ना को केवल 4013 वोट मिले। इस तरह दोनों के बीच 4065 वोट का अंतर रहा।
- वार्ड नंबर 198, यानी विनोद नगर में बीजेपी की सरला चौधरी को 10717 वोट मिले। वहीं आम आदमी पार्टी की गीता रावत को 8948 वोट मिले। दोनों के बीच 1769 वोटों का अंतर रहा। इस तरह सरला चौधरी 1769 वोटों से जीत गईं।