Lal Quila Blast: दिल्ली लाल किला ब्लास्ट केस में नया खुलासा, घटनास्थल से 9mm के 3 कारतूस बरामद
Delhi Lal Quila Blast: दिल्ली कार ब्लास्ट केस में पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल से 9mm के कारतूस जब्त किए हैं।
दिल्ली लाल किला कार ब्लास्ट केस में नया खुलासा।
Delhi Lal Quila Blast: दिल्ली में लाल किला के पास हुए ब्लास्ट केस में नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने घटनास्थल से 9mm कैलिबर के 3 कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि तीन कारतूस में से 2 जिंदा है और एक खाली खोखा शामिल है। कारतूस बरामद हो जाने के बाद से ही जांच एजेंसियों और पुलिस अधिकारियों की जांच तेज हो गई है।
ऐसा कहा जाता है कि ये कारतूस आमतौर पर सुरक्षा बलों, पुलिस, या स्पेशल परमिशन वाले लोगों के पास पाए जाते हैं। ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि घटनास्थल पर ये कारतूस कैसे पहुंचा। आम लोगों के लिए इस कारतूस का इस्तेमाल पर रोक होती है। ऐसा कहा जा रहा है कि घटनास्थल से कोई पिस्तौल या हथियार का कोई हिस्सा बरामद नहीं हुआ है, केवल गोली के कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस के हथियार चेक हुए
कारतूस मिल जाने के बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिस स्टाफ के हथियार और कारतूस को भी चेक किया गया है। किसी भी स्टाफ का कारतूस गायब नहीं था। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि यह कारतूस किसी बाहरी व्यक्ति का हो सकता है। पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है कि ये 9MM कैलिबर के कारतूस घटनास्थल पर कैसे पहुंचा?
इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या कार ब्लास्ट और इन कारतूसों का सीध कनेक्शन हो सकता है। फिलहाल फॉरेंसिक टीम द्वारा कारतूसों की जांच को तेज कर दिया गया है, ताकि पता लगाया जा सके कि इन्हें हाल में इस्तेमाल किया गया था। वहीं पुलिस ने भी इस मामले में अपनी जांच को तेज कर दिया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
दिल्ली के लाल किला के सामने हुए ब्लास्ट की जांच चल रही है। इस जांच में डॉक्टरों के टेरर मॉड्यूल को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। शनिवार के इस धमाके को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। शनिवार को पुलिस ने हरियाणा के नूंह में अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी की। सूत्रों का कहना है कि आरोपी डॉ. उमर, जो दिल्ली धमाकों में मारा गया, उसने हिदायत कॉलोनी में 10 दिनों के लिए एक कमरा किराये पर लिया था। इस दौरान वो सीसीटीवी में भी उमर की सफेद कार दिखाई दी है।
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास हुए बम धमाके में एक बड़ा खुलासा हुआ है। खुफिया एजेंसियों ने तीन डॉक्टरों, उमर, मुजम्मिल और शाहीन के बैंक खातों की जांच की। उसमें 20 लाख रुपये के मनी ट्रेल का खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, आशंका है कि ये रकम जैश-ए-मोहम्मद के एक हैंडलर द्वारा हवाला नेटवर्क के जरिये भेजी गई...पढ़ें पूरी खबर
अल-फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले तीन संदिग्ध शिक्षकों डॉ. उमर, डॉ. शाहीन और डॉ. मुजम्मिल को लेकर चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। व्हाइट-कॉलर आतंकी मॉड्यूल से जुड़े होने के शक के बीच यूनिवर्सिटी सूत्रों ने खुलासा किया है कि ये तीनों शिक्षक अक्सर तीन से चार महीने की लंबी छुट्टी पर एक साथ गायब हो जाते थे। यह पैटर्न वर्षों से चलता आ रहा था, लेकिन कभी किसी ने सवाल नहीं उठाया।
दिल्ली ब्लास्ट मामले की गहन जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, कई बड़े और चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों की जांच में अब फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के डॉ. मुजम्मिल और लेडी डॉ. शाहीन की मोबाइल कॉल डिटेल्स और डिजिटल पेमेंट रिकॉर्ड्स से महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। यह पता चला है कि आतंकियों ने अपने नापाक मंसूबों में कामयाब होने के लिए 'मदद' को एक हथियार बनाया और कई लोगों को रुपये बांटकर अपने जाल में फंसाया। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली धमाके के तार नूंह से जुड़ने लगे हैं। आरोपी डॉक्टर उमर ने यहां मकान किराये पर लिया था। इसके अलावा, सीसीटीवी में भी उसकी सफेद कार दिखाई दी है। इस सूचना के बाद जांच एजेंसियों ने शनिवार को नूंह में अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी की। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ली जा रही हैं।
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ब्लास्ट से पहले आतंकी प्रोफेसर उमर मोहम्मद की नई लोकेशन सामने आई है. जांच में पता चला है कि सोमवार को ब्लास्ट से पहले वह नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया गया था। यहां वह एक चाय की दुकान के बाहर कार रोककर करीब 10 से 15 मिनट तक खड़ा रहा।