Delhi Water Bill: दिल्ली के लोगों को मिलेगा दिवाली गिफ्ट, पानी के लेट पेमेंट चार्ज किए जाएंगे माफ
Diwali Gift: दिल्ली में पानी के लेट पेमेंट को लेकर वन-टाइम एमनेस्टी स्कीम शुरू की जाएगी। इसके तहत गलत बिलों का निपटारा किया जाएगा। इस स्कीम के तहत लोगों को दिल्ली जल बोर्ड के चक्कर भी नहीं काटने होंगे।
पानी के बिलों के लिए लाई जाएगी योजना।
Delhi Water Bill: दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लोगों को दिवाली का गिफ्ट दिया है। पानी के बिलों की भारी-भरकम राशि और उस पर लगने वाले लेट पेमेंट चार्ज के लिए वन-टाइम एमनेस्टी स्कीम लाने की तैयारी की जा रही है। इस स्कीम के तहत पुराने बिलों पर लगने वाले लेट पेमेंट चार्ज को माफ किया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार, वन-टाइम एमनेस्टी स्कीम को सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। इस स्कीम को जल्द लागू किया जा सकता है। इस स्कीम से दिल्ली के लोगों को काफी फायदा होने की उम्मीद है। फिलहाल ये स्कीम केवल घरेलू उपभोक्ताओं के लिए लागू की जाएगी। आने वाले समय में इसे कमर्शियल यूजर्स के लिए लागू किया जा सकता है। अधिकारी ने बताया कि सॉफ्टवेयर अपग्रेड का काम अंतिम चरण में है। नया सिस्टम शुरू होते ही स्कीम को लागू कर दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि जो लोग लंबे समय से गलत बिल आने से परेशान हैं, इस स्कीम से उन्हें राहत मिलने की उम्मीद है।
दिल्ली जल बोर्ड के आंकड़ों पर नजर डालें, तो 27 लाख उपभोक्ताओं में से लगभग 16 लाख लोगों को पिछले कुछ सालों में या तो गलत बिल मिले हैं या बिल में पैसे ज्यादा आए हैं। तभी से कई लोगों ने बिलों का भुगतान करना बंद कर दिया। इसका सीधा असर दिल्ली जल बोर्ड की आय पर पड़ा है। पहले की सरकार ने भी ऐसी योजना लागू करने की प्लानिंग की थी, लेकिन किसी कारणवश वो लागू नहीं हो पाई। कहा जा रहा है कि इस योजना के तहत बिलों की अपने आप गणना होगी। इसका मतलब ये है कि आपको बिल ठीक कराने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली जल बोर्ड का घरेलू उपभोक्ताओं पर 15,000 करोड़ रुपये और कमर्शियल उपभोक्ताओं पर 66,000 करोड़ रुपये का बकाया है। दिल्ली सरकार के विभागों पर 33,295 करोड़ और केंद्र सरकार की एजेंसियों पर 29,723.37 करोड़ रुपये बकाया है। इस बकाया राशि में सबसे आगे दिल्ली नगर निगम है, जिस पर 26,147 करोड़ रुपये का बकाया है। वहीं भारतीय रेलवे का 21,530 करोड़ रुपये बकाया है।