Old Age Pension: दिल्ली में बुजुर्गों-दिव्यांगों का पेंशन बढ़ाने की तैयारी, लाखों लोगों को मिलेगा लाभ
Delhi Government: दिल्ली सरकार बुजुर्गों और दिव्यांगो को दी जाने वाली पेंशन बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत सरकार की ओर से दी जाने वाली पेंशन में 500 रुपए की बढ़ोतरी की जा सकती है।
दिल्ली में बुजुर्गों-दिव्यांगों के पेंशन मे हो सकती है बढ़ोतरी
Delhi Government: दिल्ली में बुजुर्गों और दिव्यांगों को सरकार की ओर से दी जाने वाली पेंशन में बढ़ोतरी करने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की ओर से काम किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, सरकार बुजुर्गों और दिव्यांगों की पेंशन 500 रुपए बढ़ा सकती है। बताया जा रहा है कि सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट ने इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया है, जिसे वित्त विभाग को भेजा गया है।
अगर वित्त विभाग की ओर से पेंशन बढ़ाने की इस योजना को मंजूरी मिल जाती है, तो फिर इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। पेंशन में बढ़ोतरी होने से बुजुर्गों और दिव्यांगों को बड़ी राहत मिलेगी।
दिल्ली में कितने लोगों को मिलती है पेंशन?
बता दें कि दिल्ली के 4.60 लाख बुजुर्गों और 1.35 लाख दिव्यांगों को हर महीने सरकार की ओर से पेंशन दिया जाता है। दिल्ली में बुजुर्गों को अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से पेंशन दी जाती है। जानकारी के मुताबिक, इसके लिए सरकार हर साल 1400 करोड़ रुपए खर्च करती है। फिलहाल दिल्ली सरकार बुजुर्गों और दिव्यांगों को अलग-अलग कैटेगरी में 2,000 हजार और 2,500 रुपए देती है। वहीं, पेंशन में इजाफा होने के बाद उन्हें 2,500 और 3,000 रुपए की पेंशन मिलेगी। इससे सरकारी खजाने पर बोझ बढ़ेगा। दिल्ली सरकार की ओर से सुनिश्चित किया जाएगा कि यह लाभ जरूरतमंद लाभार्थियों को ही मिले। इसके लिए सरकार लाभार्थियों की जांच की कराएगी।
अलग-अलग कैटेगरी के लिए पेंशन तय
दिल्ली सरकार की ओर से बुजुर्गों को अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से पेंशन दिया जाता है। इसके तहत 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2,000 रुपए हर महीने पेंशन मिलती है। वहीं, 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को 2,500 रुपए का पेंशन दिया जाता है। इसके अलावा SC/CT और अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले 60 से 69 साल के बुजुर्गों को हर महीने 2,500 रुपए पेंशन दी जाती है। जबकि गरीबी रेखा से नीचे के बुजुर्गों को हर महीने 3,000 रुपए की पेंशन मिलता है।
ये भी पढ़ें: Delhi Naini Lake: नैनी झील बनेगी नया पर्यटक कैंद्र, महोत्सव और दीपावली आयोजन के साथ शो-बोट्स से बढ़ेगी रौनक