Delhi Power Supply Issue: मई के आखिरी दिन 31 तारीख को इन इलाकों में घंटों नहीं रहेगी बिजली

Delhi Power Supply Outage Schedule: 31 मई को दिल्ली के कई इलाकों में घंटों बिजली कटौती करने की सूचना दी गई है। रखरखाव और प्रोजेक्ट वर्क के कारण बिजली कटौती की जाएगी।

Updated On 2025-05-31 16:50:00 IST

Delhi Power Supply Issue: 31 मई को दिल्ली के कई इलाकों में बिजली कटौती किए जाने की सूचना दी गई है। दिल्ली में बिजली सप्लाई करने वाली बिजली कंपनी टाटा पॉवर और बीएसईएस ने जानकारी दी है कि कई इलाकों में रखरखाव, प्रोजेक्ट वर्क के कारण सुनियोजित बिजली कटौती की जाएगी। कंपनी ने प्रभावित इलाकों की लिस्ट भी साझा की है। 31 मई को मंगोलपुरी, जनकपुरी और जफरपुर में बिजली कटौती किए जाने की सूचना दी गई है।

मंगोलपुरी के इन इलाकों में 31 मई को घंटों कटेगी बिजली

  • 31 मई को मंगोलपुरी के पॉकेट 10, सेक्टर 20 में प्रोजेक्ट वर्क के कारण सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दो घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • पॉकेट 9, सेक्टर 21 में मेंटेनेंस वर्क के कारण सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दो घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • पॉकेट 5, सेक्टर 22 में प्रोजेक्ट वर्क के कारण सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक बिजली प्रभावित रहेगी।

जफरपुर के इन इलाकों में तीन घंटों के लिए बत्ती गुल

  • जफरपुर इलाके के रावता गांव में ट्रांसफॉर्मर में गैस किट और तेल सील का रिप्लेसमेंट के कारण सुबह 10 बजे से 1 बजे तक तीन घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • वहीं मलिकपुर जेर गांव, जाफरपुर कलां गांव और समाजपुर खालसा में भी तकनीकी कारणों से सुबह 10 बजे से 1 बजे तक तीन घंटों के लिए सुनियोजित बिजली कटौती करने की सूचना है।

जनकपुरी के इस इलाके में तीन घंटे होगी बिजली कटौती

  • वहीं जनकपुरी इलाके की तिहाड़ जेल नंबर-5 में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक तीन घंटों के लिए ट्रांसफार्मर-सब स्टेशन की सफाई के कारण बत्ती गुल रहेगी।
Tags:    

Similar News