MCD By Poll Elections: एमसीडी उपचुनाव की घोषणा, जानें 12 वार्डों में कब होंगे चुनाव?
MCD By Poll Elections: दिल्ली में 12 वार्डों के लिए उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है। 30 नवंबर को 12 वार्डों के उपचुनाव कराए जाएंगे।
एमसीडी के 12 वार्डों में उपचुनाव की घोषणा
MCD By Poll Elections: दिल्ली चुनाव आयोग ने एमसीडी के 12 वार्डों के लिए उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। ये चुनाव 30 नवंबर को कराए जाएंगे। वहीं मतगणना 3 दिसंबर को होगी। जानकारी के अनुसार सोमवार, 3 नवंबर 2025 से नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नॉमिनेशन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर यानी एक सप्ताह बाद होगी। 12 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इस जांच में अगर किसी के दस्तावेजों में कमी पाई जाती है, तो वो चुनाव लड़ने के लिए पात्र नहीं होगा।
वहीं अगर नामांकन पत्र भरने के बाद कोई चुनाव से अपना नाम वापस लेना चाहता है, तो उसके लिए 15 नवंबर की तारीख निर्धारित की गई है। 30 नवंबर रविवार को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चुनाव प्रक्रिया चलेगी। 3 दिसंबर, बुधवार के दिन मतगणना होगी।
इन वार्डों में होंगे चुनाव
- जानकारी के अनुसार, दिल्ली के वार्ड नंबर 35 मुंडका, 74-चांदनी चौक, 76- चांदनी महल, 139 नारायणा, 163-संगम विहार-ए और विनोद नगर में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे।
- वहीं वार्ड नंबर-36 शालीमार बाग-बी, 65 अशोक विहार, 120- द्वारका-बी, 128- दिचाओं कलां और ग्रेटर कैलाश में महिलाएं नामांकन पत्र भर सकेंगी।
- वार्ड नंबर 164 के दक्षिण पुरी की सीट शेड्यूल कास्ट के उम्मीदवार के लिए निर्धारित की गई है।
क्यों खाली हुए वार्ड?
बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहले शालीमार बाग-बी वार्ड से पार्षद रह चुकी हैं। द्वारका-बी वार्ड से वर्तमान समय में सांसद कमलजीत सहरावत पार्षद रह चुकी हैं। बाकी के वार्ड भी दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी और बीजेपी विधायकों के चुनाव जीतने के बाद से खाली पड़े हैं। इसकी वजह ये है कि विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद पार्षदों ने अपने पद से इस्तीफा देकर विधायक/सांसद आदि के पद के लिए शपथ ले ली। इसके बाद से ये 12 वार्ड खाली हो गए।