Dating App Scam: दिल्ली में करोड़ों की ठगी का खुलासा...डेटिंग ऐप पर सिंगल लड़कों को 'फर्जी रोमियो' बनाता था शिकार!

Delhi Dating App Fraud: दिल्ली पुलिस ने करोड़ों की ठगी का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Updated On 2025-12-08 15:29:00 IST

दिल्ली में करोड़ों की ठगी करने वाले गिरफ्तार। 

Delhi Dating App Fraud: दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन डेटिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सोशल मीडिया पर लड़कियों की फेक आईडी बनाकर सिंगल लड़कों को अपना शिकार बनाता था। पुलिस का कहना है कि आरोपी काफी लंबे वक्त से दिल्ली–एनसीआर में हर बार ठिकाना बदलकर रह रहा था, ताकि पुलिस की पकड़ से बच सके। आरोपी के खिलाफ पहले से साइबर ठगी के 14 मामले दर्ज हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी की पहचान उगांडाई नागरिक माइकल इगा के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी को दिल्ली के बुराड़ी से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक किशनगढ़ के रहने वाले एक शख्स ने NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उनकी डेटिंग ऐप Happn पर एक लड़की से मुलाकात हुई थी। लड़की ने खुद को “Echem” नाम की ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी का कर्मचारी बताया था।

आरोपी ने पीड़ित को कैसे फंसाया ?

पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी ने पहले उसे भरोसा दिलाया, इसके बाद उसने “बिज़नेस अवसर” का लालच दिया, जिसमें असम का खास तेल 2 लाख रुपये प्रति लीटर में खरीदकर 3.5 लाख में बेचने का लालच दिया था। पीड़ित उसके झांसे में आ गया और उसने अलग-अलग खातों में 1 लाख 90 हजार रुपए उसे भेज दिए। पैसे मिल जाने के बाद आरोपी महिला ने पीड़ित को ब्लॉक कर दिया। बात में पीड़ित को एहसास हुआ कि तेल का धंधा, कंपनी, पहचान सबकुछ फेक था। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने की छापेमारी

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए गुरुग्राम, महरौली और बुराड़ी में छापेमारी की, लेकिन आरोपी ठिकाने बदलकर पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा। पुलिस ने कड़ी निगरानी और कार्रवाई करते हुए आरोपी को बुराड़ी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्ज से पुलिस को करीब 22 हजार रुपए, 4 फोन, एक लैपटॉप, 6 डेबिट कार्ड मिले। पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी के खिलाफ पहले भी केस दर्ज हैं।

आरोपी ने पुलिस को क्या बताया ?

पुलिस पूछताछ में माइकल इगा ने खुलासा किया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीरों का इस्तेमाल करके फेक महिला की प्रोफाइल बनाता था। डेटिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों से दोस्ती करके उन्हें फंसा लेता था। जिसके बाद हाई-रिटर्न वाले नकली निवेश स्कीम का झांसा देता था। पैसे मिलने के बाद आरोपी मोबाइल नंबर बदल लेता था। पुलिस का कहना है कि आरोपी गैर कानूनी तरीके से इंडिया में रह रहा था। पुलिस ने इस बारे में उगांडा दूतावास और FRRO को भी सूचित कर दिया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News