Delhi U-Special Bus: दिल्ली में फिर शुरू हुई 'यू-स्पेशल' बस सेवा, CM ने 100 बसों को दिखाई हरी झंडी
Delhi U-Special Bus: दिल्ली सरकार ने 30 सालों बाद यू-स्पेशल बस सर्विस को बहाल किया है। सीएम रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय खेल परिसर में स्पेशल ईवी बसों को हरी झंडी दिखाई। जानें यू-स्पेशल बसों का खासियत...
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने 100 नई बसों को दिखाई हरी झंडी।
Delhi U-Special Bus: दिल्ली में कई सालों बाद एक बार फिर से छात्रों के लिए 'यू-स्पेशल' बस सेवा शुरू कर दी गई है। सीएम रेखा गुप्ता ने गुरुवार को 100 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। इनमें 50 यू-स्पेशल बसें भी शामिल हैं। डीटीसी की ये बसें 30 साल बाद फिर से सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएंगी। इन बसों को हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। यू स्पेशल बसों में छात्रों की सुविधा के लिए शुरू किया गया है।
इस दौरान दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, 'हम छात्रों को मेट्रो टिकटों पर रियायत देने के लिए काम कर रहे हैं। हम 100 नई बसें शुरू कर रहे हैं, जिनमें डीटीसी रेडियो से लैस उन्नत 'यू' स्पेशल बसें भी शामिल हैं।
सीएम ने पिछली सरकार पर साधा निशाना
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछले कई सालों से यू-स्पेशल बस सेवा बंद पड़ी थी। दिल्ली की पिछली आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सरकार ने इसे नजरअंदाज किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने अपने छोटे से कार्यकाल में ही इस सेवा को बहाल करके दिल्ली विश्वविद्यालय में रौनक लौटा दी है। सीएम ने कहा कि यू-स्पेशल के जरिए छात्रों को घर से यूनिवर्सिटी आने-जाने में काफी आसानी होगी।
क्या है यू-स्पेशल बस की खासियत?
दिल्ली सरकार ने फिर से यू-स्पेशल बस सेवा की शुरू कर दी है। इसके लिए कुल 50 यू-स्पेशल बसों को सीएम हरी झंडी दिखाई है। ये बसें कुल 25 नए रूटों पर चलाई जाएंगी। इनकी टाइमिंग यूनिवर्सिटी की सुबह और शाम क्लास के समय के हिसाब से तय की जाएगी। यूनिवर्सिटी की स्पेशल बसों के जरिए नॉर्थ और साउथ कैंपस के बीच आवाजाही काफी आसान हो जाएगी। इसके अलावा डीयू के सभी कॉलेजों और उनके आसपास के मेट्रो स्टेशनों समेत सभी प्रमुख जगहों को जोड़ने की तैयारी की जा रही है।
यू-स्पेशल बसों में रेडियो लगा रहेगा, जिस पर गाने और कई अलग-अलग सामाजिक जागरूकता के संदेश चलाए जाएंगे। इसके अलावा छात्र अपनी पसंद के हिसाब से व्हाट्सएप के जरिए गाने बजवा सकेंगे।
डूसू चुनाव को साधने का प्रयास
माना जा रहा है कि इसके जरिए दिल्ली की बीजेपी सरकार डूसू चुनाव को भी साधने की कोशिश कर रही है। अगले महीने दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (डूसू) का चुनाव होने वाला है। ऐसे में सीएम रेखा गुप्ता फिर से इस बस सेवा को शुरू करके छात्रों को तोहफा दिया है।
1971 में शुरू हुई थी यू-स्पेशल बस सेवा
बता दें कि यू-स्पेशल बस सेवा सबसे पहले साल 1971 में शुरू हुई थीं। उस दौरान महज 50 पैसे में टिकट मिलती थी। हालांकि 2020 में कोरोना वायरस के कारण इस बस सेवा को बंद कर दिया गया था।