Delhi Bomb Threat: दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराए गए कैंपस

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के दो स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एहतियात के तौर पर स्कूलों को खाली कर लिया गया है।

Updated On 2025-12-10 12:26:00 IST

दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी।

Delhi School Bomb Threat: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कई स्कूलों को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली के सादिक नगर और लक्ष्मी नगर स्थित दो स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। स्कूलों द्वारा एहतियात के तौर पर सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। साथ ही अभिभावकों को भी सूचित कर दिया गया है।

सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है। इंडियन स्कूल द्वारा अभिभावकों के लिए नोटिस जारी कर बताया गया कि स्कूल को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है। एहतियात के तौर पर बच्चों को वहां से हटाया जा रहा है।

1 से ज्यादा स्कूलों को मिली धमकी

इंडियन स्कूल के अलावा दिल्ली स्थित अहलकॉन इंटरनेशनल स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली। स्कूल द्वारा अभिभावकों को नोटिस जारी कर बच्चों को तुरंत घर ले जाने के लिए कहा। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के लक्ष्मी नगर और सादिक नगर में भी 2 स्कूलों को बम की धमकी मिली है। फायर सर्विस विभाग की अनुसार, सूचना सुबह मिली थी। पुलिस का कहना है कि 1 से ज्यादा स्कूलों को धमकी वाले कॉल आए थे।

दिल्ली फायर सर्विस ने क्या बताया?

दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह ईस्ट दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में बम की धमकी भरी कॉल मिली, जिसके तुरंत बाद आपातकालीन प्रतिक्रिया और निकासी की गई। अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 10:40 बजे धमकी भरा फोन आया, जिसमें दावा किया गया कि लवली पब्लिक स्कूल के अंदर एक विस्फोटक उपकरण लगाया गया है।

यह सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस, अग्निशमन विभाग और अन्य आपातकालीन एजेंसियों को दी गई। दमकल गाड़ियां, बम निरोधक दस्ते, खोजी दस्ते और पुलिस दल तुरंत मौके पर भेजे गए। अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया और परिसर को चारों ओर से घेर लिया गया।

पिछले हफ्ते भी मिली थी धमकी

दिल्ली पुलिस ने बताया पिछले बुधवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के देशबंधु कॉलेज और रामजस कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके तुरंत बाद दोनों कॉलेजों को खाली कराया गया था। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने कॉलेज कैंपस में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News