Delhi Blast: दिल्ली धमाका केस NIA की बड़ी कामयाबी, आतंकी उमर को पनाह देने वाला डॉक्टर अरेस्ट
Delhi Blast: दिल्ली धमाके के मामले में एनआईए ने आरोपी डॉ बिलाल को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने आरोपी को 7 दिन की एनआईए कस्टडी में भेज दिया है।
दिल्ली ब्लास्ट केस में एक और डॉ गिरफ्तार।
Delhi Blast: दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) लगातार जांच में जुटी हुई है। इस मामले में एनआईए ने एक और डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने मंगलवार को प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी। एनआईए ने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर कश्मीर के बारामूला निवासी डॉक्टर बिलाल नसीर मल्ला के रूप में हुई है।
आरोप है कि बिलाल ने आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर उन नबी को पनाह दी और आतंकी हमले से संबंधित सबूत नष्ट किए। जांच एजेंसी के अनुसार, दिल्ली धमाका मामले में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी डॉक्टर बिलाल को एनआईए की टीम ने दिल्ली से पकड़ा है।
आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा है डॉ बिलाल
एनआईए के अनुसार, आरोपी डॉक्टर बिलाल आतंकी मॉड्यूल की साजिश से जुड़ा पाया गया है, जिसके तहत 10 नवंबर को राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास कार ब्लास्ट किया गया था। इस ब्लास्ट में 15 लोग मारे गए थे, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। एनआईए की जांच में पता चला कि आरोपी बिलाल ने आतंकी उमर को छुपाया था और उसे लॉजिस्टिक सपोर्ट भी दिया था। इसके अलावा आरोपी पर बिलाल पर सबूत नष्ट करने का भी आरोप है।
बता दें कि दिल्ली के लाल किले के पास आतंकी उमर ने एक कार में ब्लास्ट किया था। आतंकी उमर भी उसी कार में सवार था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कार में धमाके के लिए अमोनियम नाइट्रेट समेत भारी मात्रा में विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। धमाके वाली कार आरोपी अमीर रशीद अली के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जिसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
कोर्ट में डॉ बिलाल की पेशी
आरोपी डॉ. बिलाल को दिल्ली स्थित स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। अदालत की प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चांदना ने बिलाल को 7 दिनों के लिए एनआईए की कस्टडी में भेज दिया। इसके अलावा आरोपी अमीर रशीद अली की एनआईए कस्टडी 7 दिन के लिए बढ़ा दी गई।
एनआईए ने बताया कि आतंकी घटना की जांच लगातार की जा रही है। आतंकवाद निरोधी एजेंसी साजिश के सभी पहलुओं को उजागर करने के लिए कई केंद्रीय और राज्य एजेंसियों साथ मिलकर काम कर रही हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।