Delhi Blast: डॉक्टर उमर के घरवाले हिरासत में, भाभी बोली- 'वो ऐसा नहीं था'
Delhi Blast: दिल्ली धमाके के कथित मास्टरमाइंड डॉक्टर उमर नबी के घर पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने उसके दो भाइयों और मां को हिरासत में लिया है। भाभी बोली- मुझे यकीन नहीं हो रहा है।
उमर नबी की भाभी ने दिया बयान।
Delhi Blast: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट को लेकर जांच टीमें तेजी से काम में जुट गई हैं। जांच टीमों का शक पुलवामा के रहने वाले डॉ उमर नबी पर गहरा गया है। जांच एजेंसियों का कहना है कि उमर ही वह शख्स है जो उस हुंडई आई-20 कार में मौजूद था। इस कार का ही इस्तेमाल बम ब्लास्ट में किया गया। इसके बाद पुलिस ने जांच का दायरा आगे बढ़ाते हुए जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के कोइल गांव पहुंच गई। पुलिस ने डॉ उमर नबी के दो भाइयों और उसकी मां को उठा लिया है।
इस मामले में उमर के परिवार का कहना है कि उमर एक शांत स्वभाव का युवक है। उन्हें पूरा भरोसा है कि उमर किसी तरह की आतंकी गतिविधि में शामिल नहीं हो सकता। एएनआई को दिए गए एक इंटरव्यू में बम धमाके के संदिग्ध डॉ.उमर उन नबी की भाभी मुजम्मिल ने कहा कि सुरक्षा बल वाले उमर के दो भाइयों और उनकी मां को पूछताछ के लिए ले गए हैं। उन्होंने उमर के बारे में पूछा, जिस पर परिवार ने कहा कि वो दिल्ली में है। इसके बाद वो तीनों को लेकर चले गए।
देवर पर लगे आरोपों को लेकर भाभी ने कहा कि मुझे इन बातों पर यकीन नहीं हो रहा है। उमर बेहद शांत स्वभाव का व्यक्ति था, वो ज्यादा किसी से बात भी नहीं करता था। उसके ज्यादा दोस्त भी नहीं थे और वो सिर्फ पढ़ाई करता रहता था। मुजम्मिल ने बताया, 'उमर के साथ आखिरी बार पिछले शुक्रवार को बात हुई थी। वो मेरे बच्चों के साथ काफी जुड़ा हुआ था और उनसे बहुत प्यार करता था। उसे क्रिकेट खेलने का भी बहुत शौक था। जब भी वो घर आता था, तो सिर्फ क्रिकेट खेलने के लिए जाता था।
आदिल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वो उसे नहीं जानतीं। मैंने मीडिया में ही उसका नाम सुना है। मैं बस इतना कह सकती हूं कि उमर उस टाइप का इंसान नहीं था। हमने उसे पढ़ाने में बहुत स्ट्रगल की है। पूरी मेहनत और लगन के साथ उसे पढ़ाया, ताकि वो पढ़ लिखकर कुछ कमा सके और घरवालों की मदद कर सके। वहीं उसकी शादी के बारे में पूछे जाने पर मुजम्मिल ने कहा कि अभी उसकी शादी नहीं हुई थी, केवल सगाई हुई थी। वो दो महीने पहले घर से गया था, तब से वापस नहीं आया।