Defence Minister Rajnath Singh: रक्षा मंत्री ने निजी एयरो इंजन परीक्षण सुविधा का किया उद्घाटन, बोले- नोएडा में दिख रहा...

Rajnath Singh: देश के रक्षा मंत्री और यूपी के सीएम योगी ने नोएडा में निजी एयरो इंजन परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने ड्रोन की अहमियत बताई।

Updated On 2025-08-30 19:40:00 IST
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह। 

Rajnath Singh: रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नोएडा में निजी एयरो इंजन परीक्षण सुविधा का उद्घाटन करने पहुंचे। इस दौरान संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नोएडा में आत्मनिर्भर भारत का सशक्त प्रतिबिंब देखा गया है। आने वाले समय में बड़े से बड़ा देश चाहे वे अमेरिका हो या चीन कोई भी हमारे ड्रोन डिटेक्ट नहीं कर पाएगा।

रक्षा मंत्री ने इसे गर्व की बात बताते हुए कहा कि ये देश के लिए गर्व की बात है। राफे एमफाइबर प्राइवेट लिमिटेड ने देश की सबसे बड़ी एयरो इंजीनियरिंग टेस्ट बेड बनाई और देश को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि जब 'विमान' शब्द सुनते हैं, तो दिमाग में बड़े-बड़े लड़ाकू विमान जैसे- तेजस और राफेल आदि की तस्वीरें सामने आती हैं। हालांकि बदलते हुए समय में ड्रोन युद्ध क्षेत्र के लिए एक ताकत बन कर उभरे हैं। जिन जगहों पर बड़े विमान नहीं पहुंच सकते, वहां पर ड्रोन तैनात किए जाते हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ड्रोन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुराने समय में ड्रोन का इस्तेमाल केवल निगरानी करने या खोजबीन करने के लिए किया जाता था। कुछ समय बाद कुछ देशों ने लड़ाकू ड्रोन बनाने शुरू कर दिए। कई देशों ने देश की सीमाओं पर इनका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। रूस और यूक्रेन के युद्ध पर नजर डालें, तो समझेंगे कि इस युद्ध में ड्रोन का व्यापक रूप से इस्तेमाल हुआ है। इन सब चीजों को देखते हुए ड्रोन को युद्ध नीति में शामिल करना बेहद जरूरी हो गया है।

उन्होंने कहा कि जिन देशों ने ड्रोन तकनीक में निवेश किया, उन्होंने काफी बढ़त हासिल की है। वहीं कई अन्य पीछे छूट गए हैं। इससे साफ है कि आज और आने वाले कल के रक्षा क्षेत्र की वास्तविकता विमान प्रौद्योगिकी और ड्रोन पर टिकी है। हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि पहले हम ड्रोन आयात करते थे लेकिन अब घरेलू स्तर पर डिजाइन कर रहे हैं। भारत इस क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है, जो बेहद गर्व की बात है।

उन्होंने कंपनी के चेयर मैन विशाल मिश्रा और सीईओ विवेक मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा कि वे देश में वैज्ञानिक क्रांति की मिसाल हैं। इन युवाओं का दावा है कि अमेरिका और चीन हमारे ड्रोन डिटेक्ट नहीं कर पाएंगे। ये पूरी दुनिया में हमारी उपलब्धि है। 

Tags:    

Similar News