Delhi Corona Alert: दिल्ली में कोरोना के एक ही दिन में 56 नए मामले, 294 पहुंची संख्या, एक महिला की हुई मौत
Delhi Covid Cases: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 294 हो गई है। एक ही दिन में 56 नए मामले आए हैं। वहीं पिछली संख्या 104 में 190 मामलों की वृद्धि हुई है। एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
Covid-19 Update India 5 June 2025
Delhi Covid Cases: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछली संख्या 104 में 190 मामलों की वृद्धि हुई है और अब कोरोना मामलों की कुल संख्या 294 हो गई है। वहीं एक ही दिन में 56 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 294 हो गई है। वहीं कोरोना से संक्रमित एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला को कोविड के साथ-साथ पहले से गंभीर बीमारी थी और उनकी आंतें ब्लॉक हो गई थीं। इसके कारण उनकी सर्जरी भी हो चुकी थी।
एक दिन में नए 56 मामले दर्ज
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 294 हो गए। बीते दिन 56 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं पिछले 24 घंटों में 77 मरीज ठीक हुए। वहीं एक महिला की मौत हो गई। वहीं दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने 23 मई को, एक एडवाइजरी जारी की थी। इसमें अस्पतालों को बिस्तर, ऑक्सीजन, आवश्यक दवाओं, वेंटिलेटर और BiPAP मशीनों जैसे परिचालन उपकरणों की उपलब्धता बनाए रखते का निर्देश दिया था।
पैनिक होने की जरूरत नहीं- सीएम
इस बारे में सीएम रेखा गुप्ता ने पिछले सप्ताह जनता को आश्वासन दिया था कि कोरोना को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है। लोगों को थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। वहीं अस्पतालों को भी हर तरह की समस्या से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों में कोविड से निपटने के लिए सभी जरूरी सुविधाएं हैं। किसी को कोविड की स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है। लोगों को थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है।
कोविड के ताजा अपडेट
बता दें कि कोविड 19 से संक्रमित लोगों की पिछली रिपोर्ट में 104 कोविड संक्रमित मामले थे। इस तरह अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 294 हो गए हैं। इस बार पेश की गई रिपोर्ट में 190 मरीजों की संख्या बढ़ी है। जानकारी के अनुसार, एक दिन में 56 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 77 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।