Delhi Pollution: प्रदूषण से निपटने की कोशिश में लगी सरकार, सीएम रेखा ने बताया मास्टरप्लान

सीएम रेखा गुप्ता ने सिविल लाइंस में खैबर पास स्क्वायर पर पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित सड़क-सफाई और धुलाई कैंपेन में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदूषण से निपटने कते लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है।

Updated On 2025-12-06 19:30:00 IST

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता।

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के कारण हालात बद से बद्तर होते जा रहे हैं। दिल्ली का एक्यूआई 300 से ऊपर बना हुआ है। इसी दिशा में दिल्ली सरकार लगातार काम कर रही है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए हर तरह से एक्शन ले रही है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है।

सीएम रेखा ने बताया, 'प्रदूषण को कम करने के लिए बिजली के खंभों पर मिस्ट स्प्रे लगाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ हमारी लड़ाई मिशन मोड में बिना रुके जारी है।' उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण में योगदान देने वाले हर पहलू पर काम कर रही है। धुआं, धूल, गाड़ियों से निकलने वाला धुआं, खुले में कचरा जलाना और लकड़ी जलाना जैसी चीजों पर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए लोगों से अपील की जा रही है और उन्हें हीटर दिए जा रहे हैं। इन्हीं कारणों से प्रदूषण का स्तर ज्यादा बढ़ता है। ऐसे में अगर इन चीजों पर रोक लग जाए, तो प्रदूषण से राहत मिल सकती है।

सीएम रेखा ने जानकारी दी कि शहर के रिंग रोड को धोने के लिए सैकड़ों स्प्रिंकलर का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इंटरवल पर इस तरह से सड़क की सफाई की जा रही है। इससे धूल और प्रदूषण को कम करने में मदद मिल रही है। सीएम ने कहा कि दिल्ली में पहली बार, सैकड़ों स्प्रिंकलर गाड़ियां राजधानी के रिंग रोड की धुलाई कर रही हैं। दिल्ली सरकार का सबके लिए एक ही मिशन है कि प्रदूषण पर कंट्रोल किया जा सके।

सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार पॉल्यूशन के खिलाफ एक निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए हर लेवल पर पूरी तरह अलर्ट और कमिटेड है। दिल्ली सरकार लगातार काम कर रही है। प्रदूषण निजात के लिए हर तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार दिल्ली के नागरिकों को साफ माहौल देने के पक्के इरादे से काम कर रही है। सीएम ने सिविल लाइंस में खैबर पास स्क्वायर पर पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित सड़क-सफाई और धुलाई कैंपेन में हिस्सा लेते हुए ये बात कही थी। इसी दौरान उन्होंने सड़क पर धुलाई भी की।

Tags:    

Similar News