Car Accident: दिल्ली के रानी बाग में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की जलकर मौत

Car Accident: दिल्ली के रानी बाग इलाके में एक कार दुर्घटना में दो युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार रोड पर लगभग 400 से 500 मीटर घिसटती हुई चली गई।

Updated On 2025-10-24 18:57:00 IST

Accident

Car Accident: दिल्ली के रानी बाग इलाके में गुरुवार सुबह एक दुर्घटना में दो भाईयों की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब उनकी फॉर्च्यूनर एसयूवी एक ट्रक से टकरा गई, जिसके बाद उस कार में आग लग गई। यह घटना सुबह के लगभग 3 बजे हुई। पुलिस के अनुसार, टक्कर इतनी भयंकर हुई कि गाड़ी का बोनट ट्रक के नीचे घुस गया और लगभग 400 से 500 मीटर तक घिसटता हुआ चला गया। इसके बाद गाड़ी में आग लग गई।

गाड़ी में सवार दोनों मृतकों की पहचान मीरा बाग के रहने वाले हेनरी और पश्चिमी विहार के रहने वाले दीपांशु चंदेला के रूप में हुई है। दोनों युवकों की उम्र 20 , 21 की साल की बताई जा रही है। कार में लगी आग इतनी भयंकर थी कि पीड़ितों को कार से बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। मीडिया से बात करते हुए पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि दोनों मृतक चचेरे भाई थे। दोनों रात करीब 2:30 बजे घर से मुरथल में खाना खाने के लिए निकले थे।

वहीं पुलिस को इस हादसे की सूचना सुबह 3:10 मिनट पर मिली। इसके बाद रानी बाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियों को बुलाया गया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, दोनों युवकों की जलकर मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। ड्राइवर ने बताया कि वो मुंडका से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर जा रहा था। इसी दौरान एक कार ने उसके ट्रक में पीछे से टक्कर मारी। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस जानना चाहती है कि ये हादसा तेज गति की वजह से हुआ या इसके पीछे कोई और कारण था।

वहीं पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने बताया कि हेनरी पुणे में बीबीए की पढ़ाई कर रहा था। इसके अलावा उसके परिवार ने पहले भी इसी उम्र के उसके बड़े भाई को खोया था। हेनरी के पिता मोबाइल टावर लगाने का काम करते हैं। वहीं दीपांशु एक स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर की बेटा है, जो रोहिणी के एक कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रहा था।

Tags:    

Similar News