Delhi Weather Accidents: दिल्ली-एनसीआर में भयंकर तूफान के कारण 7 लोगों की गई जान, कई घायल
Delhi Weather Accidents: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात को आए तूफान के कारण आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। वहीं 50 से ज्यादा के घायल होने की सूचना है।
Delhi Weather Accidents: दिल्ली-एनसीआर में बीते कई दिनों से गर्मी ने तबाही मचा रखी थी। पारा 40 डिग्री के पार तक दर्ज किया गया। हालांकि बीती शाम मौसम ने करवट बदली और तेज आंधी-बारिश और तूफान के बाद तापमान में लगभग 14 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। इस आंधी-बारिश ने खूब तबाही मचाई। कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे टूट गए, तो दूसरी तरफ दिल्ली की रफ्तार धीमी हो गई। इस दौरान कई हादसे हुए, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। वहीं 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है।
इस हादसे में दिल्ली में दो लोग, नोएडा में दो लोग, गाजियाबाद में तीन लोगों की जान जाने की खबर है। जानकारी के अनुसार, आंधी तूफान के समय पर तेज हवाओं की गति 72 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रही। तूफान के थमने के बाद जगह-जगह पर बिजली के खंभे और पेड़ उखड़े पड़े थे। कहीं दीवार गिरी तो कहीं होर्डिंग। आंधी-बारिश के बाद कई इलाकों में तो बत्ती ही गुल हो गई।
ग्रेटर नोएडा में गई दो लोगों की जान
- बता दें कि तूफान की तेज रफ्तार ने ग्रेटर नोएडा में एक अध्यापक की जान ले ली। 45 वर्षीय अध्यापक रामकृष्ण एनटीपीसी टाउनशिप में घूम रहे थे। इसी दौरान उनके ऊपर एक पेड़ गिरा और वो उसके नीचे गिर गए। सिर पर गंभीर चोट आने के कारण उनकी मौत हो गई।
- ग्रेटर नोएडा की मिगसन अल्टीमो सोसायटी में आंधी-बारिश के कारण रेलिंग गिरने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, महिला आंधी-बारिश के कारण दौड़कर सोसायटी के अंदर जा रही थी। इसी बीच 22वीं मंजिल पर रखी रेलिंग उनके ऊपर जा गिरी। इस हादसे में उनका सिर धड़ से अलग हो गया। इस हादसे में महिला का नाती बुरी तरह से जख्मी हो गया।
गाजियाबाद में तीन लोगों की मौत
- वहीं एक महिला बिजली कड़कने के कारण दहशत में आ गई और नाले में गिर गई। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। महिला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के निडौरी गांव की निवासी थी।
- बुधवार देर रात आए आंधी-तूफान के कारण खोड़ा थाना क्षेत्र इलाके में बीएमआर पब्लिक स्कूल की दूसरी मंजिल पर बनी चारदीवारी गिर गई। इस स्कूल के पास झुग्गियां हैं, जिसमें परिवार रहते हैं। दीवार का मलबा उन पर गिरने से नालंदा बिहार निवासी 38 वर्षीय पन्नू देवी की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में उनका पूरा परिवार घायल हो गया।
- गाजियाबाद के हापुड़ रोड पर नशा मुक्ति केंद्र के पास एक पेड़ टूटकर गिरा, इस दौरान वहां से गुजर रहा बाइक सवार इस हादसे का शिकार हो गया। बाइक सवार युवक को गंभीर हालत में संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मसूरी थाना क्षेत्र के रसूलपुर सिकरोड़ा निवासी 40 वर्षीय मुजम्मिल उस्मान के रूप में हुई है।
दिल्ली में तूफान ने निगल लीं दो जिंदगियां
- उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में पेड़ गिरने के कारण मौजपुर निवासी 22 वर्षीय व्यक्ति अजहर की मौत हो गई।
- वहीं दक्षिण पूर्वी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में एक बिजली का खंभा गिरने से दिव्यांग की मौत हो गई। हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
नोएडा में गंभीर रूप से घायल लोग
- नोएडा के सेक्टर 19 में पोल टूटकर गिरने से तीन लोग घायल हो गए।
- नोएडा के सेक्टर 19 में ही बिजली उपकेंद्र के पास खंभे गिरने से दो मोटरसाइकिल सवार लोग घायल हो गए।
- नोएडा के सेक्टर 43 के पास खजूर कॉलोनी में निर्माणाधीन दीवार गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है।