प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह: मंत्री टंक राम वर्मा ने आदिवासी समाज के मेधावी छात्र- छात्राओं को किया सम्मानित

बलौदा बाजार में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान समाज के होनहार छात्रों का सम्मान हुआ।

Updated On 2025-08-25 10:36:00 IST

मेधावी छात्र- छात्रों को सम्मानित करते हुए मंत्री टंक राम वर्मा 

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रविवार को बलौदा बाजार के जिला ऑडिटोरियम में प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा शामिल हुए। समारोह में आदिवासी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान प्रदान किया गया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री वर्मा ने कहा कि, आदिवासी समाज का इतिहास गौरव और प्रतिष्ठा से भरा हुआ है। इस समाज में कई वीर योद्धा और बलिदानी हुए हैं, जिन्होंने समाज व देश की रक्षा हेतु अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। इनमें शहीद वीर नारायण सिंह, गुंडाधुर, रानी दुर्गावती और भगवान बिरसा मुंडा प्रमुख हैं।

जनजाति बहुल गांवों तक पहुंच रही योजनायें - वर्मा
मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा- आज आदिवासी समाज में एकता और जागरूकता बढ़ रही है। हर समाज के लिए अपने इतिहास को जानना आवश्यक है। समाज के उत्थान हेतु सरकार निरंतर कार्य कर रही है और प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाति बहुल गांवों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।


सीएम साय के नेतृत्व में आदिवासी समाज का हो रहा उत्थान
मंत्री वर्मा ने कहा कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं आदिवासी समाज से आते हैं और उनकी प्राथमिक चिंता इस समाज के उत्थान की है। उन्होंने बताया कि, सरकार के केवल 18 से 20 माह के कार्यकाल में ही प्रदेश में खुशहाली और समृद्धि दिखाई देने लगी है। उन्होंने आदिवासी समाज से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने और नई दिशा देने में सक्रिय योगदान की अपील भी की।

Tags:    

Similar News