आदिवासी छात्रावास में दर्दनाक हादसा: लकड़ी काटते समय बच्चे के पैर में जा लगी कुल्हाड़ी, इलाज के दौरान मौत

बलरामपुर जिले के छात्रावास में लकड़ी काटते समय कुल्हाड़ी लगने से छात्र की मौत हो गई। घटना ने पूरे जिले को स्तब्ध कर दिया है।

Updated On 2025-09-01 14:54:00 IST

इलाज के दौरान छात्र की मौत 

कृष्ण कुमार यादव- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के छात्रावास में रविवार को एक छात्र का मौत हो गई। लकड़ी काटते समय कुल्हाड़ी छिटककर चौथी कक्षा के छात्र अभय कच्छप के पैर में जा लगी। गंभीर रूप से घायल छात्र को जिला अस्पताल बलरामपुर लाया गया जहां से उसे अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बसकेपी निवासी अभय कच्छप जरहाडीह हॉस्टल में रहकर चौथी कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। रविवार को वह अपने साथी के साथ खेल रहा था। इसी दौरान हॉस्टल का चौकीदार बाहर लकड़ी काट रहा था, बच्चे वहीं पास में खड़े होकर उसे देख रहे थे। अचानक लकड़ी से टकराकर कुल्हाड़ी उछली और अभय के बाएं पैर में जा लगी । चोट इतनी गंभीर थी कि उसके पैर की नस कट गई और तेजी से खून बहने लगा।

इलाज के दौरान हुई मौत
घटना की सूचना पर दिनेश कुमार घायल छात्र को तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। पिता साहिबा कच्छप भी मौके पर पहुंच गए और बेटे को साथ लेकर रवाना हुए। बताया जा रहा है कि, प्रतापपुर तक अभय बात करता रहा,लेकिन उसके बाद बेहोश हो गया। अंबिकापुर के किसी निजी अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

Tags:    

Similar News