प्रभारी प्रधान पाठक सस्पेंड: लेडीज वॉशरूम का करता था विडियो रिकॉर्डिंग, आरोपी गिरफ्तार

तिल्दा-नेवरा के सरकारी स्कूल में महिला वॉशरूम में मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग करने वाला प्रधान पाठक भूपेंद्र कुमार साहू को तत्काल निलंबित किया गया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-07-03 14:18:00 IST

थाना तिल्दा नेवरा

दिलीप वर्मा - तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी। जहां पर तिल्दा ब्लॉक के समीपस्थ एक शासकीय स्कूल में स्कूल के प्रभारी प्रधान पाठक जो संकुल समन्वयक भी है। वह स्कूल के महिला वॉशरूम का वीडियो रिकॉर्डिंग करता था। आरोपी प्रधान पाठक के खिलाफ केस दर्ज भी हो चुका है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला 25 अप्रैल का है जहां स्कूल के महिला वॉशरूम में मोबाइल फोन चालू हालत में बरामद किया गया। इसके बाद महिला शिक्षिकाओं के बीच हड़कंप मच गया। इस मामले की शिकायत पर नेवरा पुलिस ने आरोपी शिक्षक पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की। वहीं शिक्षा विभाग द्वारा उक्त प्रभारी प्रधान पाठक भूपेंद्र कुमार साहू को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है।

तत्काल प्रभाव से प्रधान पाठक भूपेंद्र निलंबित
बता दें कि, थाना नेवरा में शिक्षिकाओ के द्वारा एफआईआर दर्ज करवाने के बाद प्रधान पाठक को अभिरक्षा में लेने की जानकारी मिली है। थाना से आने के तुरंत बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरपी दास के द्वारा उच्च कार्यालय को अवगत कराया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर के द्वारा उक्त शिक्षक भूपेंद्र कुमार साहू को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उक्त प्रभारी प्रधान पाठक की उपस्थिति विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय देवभोग जिला गरियाबंद निश्चित किया गया है।


मोबाइल देखने के बाद उड़े होश
इस मामले को 25 अप्रैल का बताया जा रहा है। स्कूल की महिला शिक्षिकाओं ने वॉशरूम में एक मोबाइल फोन देखा और शिक्षिकाओं ने उस मोबाइल को उठाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। मोबाइल की वीडियो रिकॉर्डिंग चालू थी। शिक्षिकाओं ने तत्काल इसकी जानकारी अपने अन्य स्टाफ एवं अपने घर पर अपने-अपने पतियों को भी दी।

प्रधान पाठक के मोबाइल की जांच

नेवरा पुलिस ने बताया कि, विभिन्न धाराओं के तहत प्रभारी प्रधान पाठक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसके मोबाइल की जांच करने पर सभी वीडियो डिलीट मिले। मोबाइल की जांच के लिए उसे साइबर सेल को भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस की पूछताछ में प्रभारी प्रधान पाठक ने बताया कि, वह मोबाइल में रिकॉर्ड हुए वीडियो को दूसरे मोबाइल और फिर लैपटॉप में ट्रांसफर कर देता था और देखने के बाद डिलीट कर देता था।

Tags:    

Similar News