सुकमा ज्वेलर्स लूट कांड: दहशत में व्यापारी, कलेक्टर- एसपी को सौंपा ज्ञापन, बोले- बाहरी लोगों की कड़ाई से हो जांच
सुकमा के ज्वेलरी दुकान में लूट कांड के बाद व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर और एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है।जिसमें उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है।
कलेक्टर और एसपी के नाम ज्ञापन सौंपाते हुए व्यापारी संघ के पदाधिकारी
लीलाधर राठी- सुकमा। सुकमा ज्वेलरी दुकान में लूट कांड के बाद से व्यापारियों में डर का माहौल है। इसी क्रम में व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कलेक्टर और एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान उन्होंने घटना से अवगत कराते हुए सुरक्षा की मांग की है ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो।
व्यापारी संघ के अध्यक्ष पारस मल बोथरा ने बताया कि, पिछले कुछ माह से चोरी जैसे घटना सुकमा जिला में छोटे-मोटे स्तर पर लगातार होती आ रही है। यह घटना बड़ी होने के कारण व्यापारियों में रोष व्याप्त है, व्यापारी संगठन इस घटना को लेकर जिला प्रशासन से ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध करते हुए कहा कि, सुकमा के सभी चौक में सीसीटीवी. दुरुस्त किया जाए साथ ही सतत निगरानी हो।
बाहरी लोगों के जांच की मांग
अध्यक्ष पारस मल बोथरा ने कहा- बाहर से आने वाले हर व्यक्ति का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य होना चाहिए। वहीं फेरी वाले, मजदूर और भीख मांगने वालों की भी जांच- पड़ताल होनी चाहिए। व्यापारी संघ ने कहा कि, बाजार और मुख्य मार्गों पर निरंतर पुलिस पेट्रोलिंग बढाई जाए और सभी व्यापारियों के लिए सुरक्षा उपाय मजबूत किए जाए।
दस्तावेजों की हो जांच
संघ के दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि, सुकमा में किराए पर रहने वाले सभी व्यक्तियों की उचित दस्तावेज जाँच किया जाए। इस दौरान व्यापारी संघ के अध्यक्ष पारस मल बोथरा, हुक्मीचंद जैन रोहित चांडक जसराज जैन, अनिल राठी, अमित नाग मौजूद थे।
पहले भी दिया गया था ज्ञापन - पार्षद कांता राठी
शहीद चंद्रशेखर वार्ड की पार्षद कांता राठी ने कहा कि, शहर में बढ़ते अपराध और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर 13 जून 25 को ज्ञापन सौंपकर कारवाई की मांग की थी। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव को ज्ञापन सौंप कर कहा था कि, नगरपालिका सुकमा जिला मुख्यालय सुकमा में स्थित है। जिला मुख्यालय में स्थित होने के वजह से शहर की सुरक्षा एक गंभीर समस्या है। असामाजिक गतिविधियों के अलावा कई तरह के प्रकरण आये दिन सुर्खियों में रहते है।