जगदलपुर में बनेंगे दो पिंक शौचालय: MICकी बैठक में लिया गया निर्णय, संजय मार्केट और शहीद पार्क हुए चिन्हित

जगदलपुर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल बैठक में पिंक शौचालयों के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए संजय मार्केट और शहीद पार्क का स्थल चयन किया गया है।

Updated On 2025-12-05 17:43:00 IST

 MIC की बैठक में पिंक शौचालय निर्माण को मिली हरी झंडी

अनिल सामंत- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल बैठक में महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो नए पिंक शौचालयों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। इसके लिए संजय मार्केट और शहीद पार्क को उपयुक्त स्थान के रूप में चुना गया है। आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में यह निर्माण कार्य कार्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) गतिविधियों के तहत छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कार्पोरेशन लिमिटेड करेगा।

महापौर ने कहा कि, महिलाओं के लिए स्वच्छ और सुरक्षित शौचालयों की उपलब्धता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि निर्माण के लिए राशि स्टेट बेवरेज कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी के माध्यम से प्राप्त होगी,जिसके लिए उन्होंने धन्यवाद प्रकट किया। महापौर ने कहा कि, संजय मार्केट और शहीद पार्क में महिला श्रमिकों, यात्रियों और आम नागरिकों की अधिक आवाजाही को देखते हुए यह निर्णय बेहद उपयोगी सिद्ध होगा। शहरी विकास एवं महिला सुरक्षा के लिए सार्थक कदम है। महापौर ने कहा कि यह पहल न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देगी,बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा,सुविधा और सम्मान को भी मजबूत करेगी। दोनों स्थानों पर निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा।


संजय मार्केट और शहीद पार्क में बनेगा
नगर निगम ने 2025-26 के लिए पिंक शौचालय निर्माण का प्रस्ताव स्टेट बेवरेज कार्पोरेशन को भेजा है,जिसके अंतर्गत सीएसआर गतिविधियों से संजय मार्केट और शहीद पार्क में महिला-अनुकूल,सुरक्षित एवं स्वच्छ पिंक शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। महापौर ने इस स्वीकृति को शहरी स्वच्छता, महिला सम्मान और आधुनिक नगरीय सुविधाओं की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ कर महिलाओं को बेहतर सार्वजनिक सुविधा प्रदान की जाएगी।

Tags:    

Similar News