पत्रकार भोजराज साहू को दी गई श्रद्धांजलि: शोकसभा में शामिल हुए बड़ी संख्या में पत्रकार और नेतागण
धमतरी के युवा पत्रकार भोजराज साहू का असामयिक निधन हो गया। राजनीतिक और पत्रकारिता जगत ने उनके निधन को मीडिया क्षेत्र की बड़ी क्षति बताया है।
पत्रकार भोजराज साहू को दी गई श्रद्धांजलि
यशवंत गंजीर - धमतरी। जिले में पत्रकारिता जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, हरिभूमि से संबद्ध INH न्यूज़ के जिला ब्यूरो चीफ भोजराज साहू का असामयिक निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन की जानकारी से पत्रकार संघ सहित पूरे मीडिया जगत में शोक का माहौल व्याप्त है।
कम उम्र में बनाई पत्रकारिता में खास पहचान
भोजराज साहू ने बहुत कम उम्र में पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट और निडर पहचान बनाई है। उनकी कार्यशैली सत्य और निष्पक्षता पर आधारित रही है। वे निर्भीक लेखन करते हैं, आमजन की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हैं और प्रशासन से सीधे सवाल करने से भी नहीं हिचकते। ज़मीन से जुड़ी खबरों को सामने लाने की उनकी क्षमता ने उन्हें धमतरी के उभरते और विश्वसनीय पत्रकारों की श्रेणी में स्थापित किया है।
शोकसभा में जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों की उपस्थिति
आज धमतरी के विश्राम गृह में आयोजित शोकसभा में विभिन्न राजनीतिक दलों और पत्रकारिता संगठनों से जुड़े लोगों ने पहुँचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान:
- धमतरी विधायक ओंकार साहू
- पूर्व विधायक रंजना साहू
- महापौर रामू रोहरा
- कांग्रेस जिलाध्यक्ष तारिणी चंद्राकर
सहित कई जनप्रतिनिधि और पत्रकार मौजूद रहे और सभी ने भोजराज साहू के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनका स्वभाव सहज, हँसमुख और मिलनसार था, जिससे वे हर वर्ग में बेहद लोकप्रिय थे।
वरिष्ठ पत्रकारों ने गहरी संवेदना व्यक्त की
वरिष्ठ पत्रकार दीपक लखौटिया ने कहा कि भोजराज साहू ने नगर निगम से लेकर गांव-देहात तक हर वर्ग की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ उठाया है। उन्होंने बताया कि उनकी सादगी, व्यवहार और कार्यशैली ने कई युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणा का कार्य किया है।
मीडिया जगत के लिए अपूरणीय क्षति
जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों ने एकमत होकर कहा कि भोजराज साहू का जाना मीडिया जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। वे जन सरोकारों से जुड़े निडर और कर्मठ पत्रकार थे, जिनकी कमी लम्बे समय तक महसूस की जाएगी।