तेज रफ्तार एम्बुलेंस हुई हादसे का शिकार: चालक की जगह अटेंडर चला रहा था गाड़ी, एक की हुई मौत

सूरजपुर जिले में एम्बुलेंस चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पेड़ में टक्कर मार दी। इस हादसे में एम्बुलेंस चालक की मौत हो गई।

Updated On 2025-08-10 20:05:00 IST

फाइल फोटो 

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एम्बुलेंस चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पेड़ में टक्कर मार दी। इस हादसे में एम्बुलेंस चालक की मौत हो गई। यह मामला लटौरी चौकी क्षेत्र के कल्याणपुर क्षेत्र का है।

एंबुलेंस की रफ्तार इतनी तेज थी की चालक के बगल में बैठे व्यक्ति के सिर के अंदर का गुदा बाहर आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एंबुलेंस राजपुर से अंबिकापुर जा रही थी। इसी दौरान कल्याणपुर जंगल के पास वह अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। एंबुलेंस को वास्तविक चालक नहीं बल्कि 102 के अटेंडर यानी एम टी चला रहा था और चालक बगल में बैठा था। इस घटना में वास्तविक एंबुलेंस चालक की मौत हो गई है। वहीं अटेंडर यानी एम टी फरार बताया जा रहा है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अज्ञात वाहन ने तीन कांवरियों को मारी टक्कर
धमतरी जिले में एक अज्ञात वाहन ने तीन कांवरियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया है। वे तीनों जल चढाने के लिए मंदिर जा रहे थे। अज्ञात वाहन तीन कांवरियों को तेलीनसत्ती गांव के पास टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि दो कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। ये तीनों धमतरी के रुद्रेश्वर मंदिर जा रहे थे। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News