भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क: रात में बनी सुबह उखड़ी, ग्रामीणों में आक्रोश

अंबिकापुर में NH विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। NH-43 पर रात में बनी सड़क सुबह उखड़ गई।

Updated On 2025-12-21 12:54:00 IST

उखड़ी हुई सड़क की तस्वीर

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नेशनल हाईवे विभाग की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। शहर से होकर गुजरने वाली NH-43 पर किए गए सड़क मरम्मत कार्य ने विभाग और ठेकेदार की दावों की पोल खोल दी। हालात यह रहे कि, बनाई गई सड़क सुबह होते-होते उखड़ गई, जिससे लोगों में आक्रोश है।

शहर के सदर रोड इलाके में NH विभाग ने ठेकेदार से कराए गए पेच रिपेयरिंग कार्य की गुणवत्ता खराब पाई गई है। वहीं नवनिर्मित सड़क को बेलचा से समेटकर कचरा उठाने वाले ट्रैक्टर में भरकर ले जाना पड़ा। यह नजारा देखकर राहगीर और स्थानीय लोग हैरान रह गए।

NH-43 की जर्जर सड़क का मरम्मत कार्य जारी
बताया जा रहा है कि, लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से अंबिकापुर से होकर गुजरने वाली NH-43 की जर्जर सड़क का मरम्मत कार्य किया जा रहा है। जिस तरह से रातों-रात बनी सड़क सुबह उखड़ गई, उसने विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत और भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि, हर बार करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद सड़क की हालत जस की तस बनी रहती है।

Tags:    

Similar News