सीतागांव में वन भूमि पर अवैध कब्जा: हटाने पहुंचे वनकर्मियों और पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प
मोहला-अंबागढ़-चौकी जिले के सीतागांव में वन भूमि के अवैध कब्जे को हटाने के लिए फॉरेस्ट विभाग की टीम पहुंची। टीम को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
वनकर्मियों और पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प
एनिशपुरी गोस्वामी-मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के सीतागांव में वन भूमि के अवैध कब्जे को हटाने के लिए फॉरेस्ट विभाग की टीम पहुंची। जिसके बाद टीम को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। कार्रवाई के दौरान वन अमला जेसीबी के साथ मौके पर पहुँचा, जिससे कब्जाधारियों और विभागीय अमले के बीच तीखी गहमागहमी हो गई।
स्थिति बिगड़ती देख मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया, लेकिन इसके बावजूद आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव शुरू करते हुए फॉरेस्ट बल और पुलिस जवानों पर हमला कर दिया है। ग्रामीणों ने जेसीबी अन्य सरकारी गाड़ियों पर पत्थर और डंडों से हमला कर उसे मौके से खदेड़ दिया। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं की संख्या अधिक रही और वे सबसे ज्यादा आक्रोशित नजर आईं।
पुलिस की टीम कर रही निगरानी
वहीं घटनास्थल पर वन विभाग, पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर नोकझोंक के साथ धक्का-मुक्की हुई। हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, वहीं पुलिस और वन विभाग स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं। आक्रोशित भीड़ ने वन अमला और पुलिस जवानों को चोट लगने की जानकारी मिल रही है। स्थिति पर कलेक्टर तूलिका प्रजापति, पुलिस अधीक्षक वाईपी सिंग, डीएफओ दिनेश पटेल नजर बनाए हुए।
ग्रामीणों के आक्रोश के बाद अतिक्रमण की कार्रवाई को रोका
एसपी वाईपी सिंग ने बताया कि, स्थिति को संभाल लिया गया है, भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं। फिलहाल अतिक्रमण की कार्रवाई को ग्रामीणों के आक्रोश के बाद रोक दिया गया है।
अतिक्रमण तोड़ने के विरोध में ग्रामीण
बताया जा रहा है कि, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के सीतागाँव में प्रशासन और वन विभाग की बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 80 (अ) के तहत वन भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर कड़ा प्रहार किया गया है। इधर, सीतागांव सहित आसपास के ग्रामीण अतिक्रमण तोड़ने के विरोध में लामबंद हो गए हैं।
तीन बार दिया गया था नोटिस
वन विभाग के अनुसार, विभाग द्वारा ग्रामीणों को पूर्व में 3 बार बेदखली का नोटिस जारी किया गया था, वन भूमिपर कब्जाधारियों द्वारा जगह खाली नहीं करने पर रविवार की सुबह से जेसीबी लेकर पहुंचे वन महकमा अतिक्रमण हटाने का कदम उठाया हुआ था जहां प्रशासनिक अमला और ग्रामीणों के बीच स्थिति तनाव पूर्ण हो गया।
क्षेत्र में भारी पुलिस बल हैं तैनात
वहीं इलाके में वन विभाग के साथ-साथ भारी पुलिस बल पर तैनात है खबर मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सीतागांव पहुंच गए हैं। बुलडोजर के जरिए अतिक्रमण की कार्रवाई को फिलहाल रोक दी गई है। अधिकांश महिलाएं हाथों में प्रशासन के खिलाफ डंडा उठाये हुए हैं ग्रामीणों और प्रशासन के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।