बालोद में लगा लंबा जाम: गन्ने की गाड़ियां खाली ना होने की वजह से आवागमन बाधित, किसानों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

बालोद जिले में माँ दंतेश्वरी मइया शक्कर कारखाना में गन्ने से भरी सैकड़ों गाड़ियों की वजह से लंबा जाम लग गया है।

Updated On 2025-12-21 14:03:00 IST

गन्ने से भरी हुई गाड़ियां 

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में माँ दंतेश्वरी मइया शक्कर कारखाना में गन्ने से भरी सैकड़ों गाड़ियों की वजह से लंबा जाम लग गया है। पिछले 4 दिनों से गन्ना का ख़ाली नहीं होने से किसान परेशान हैं। वहीं किसानों का कहना है कि, अगर जल्द गन्ना खाली नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन करेंगे। वहीं किसानों का समर्थन करने पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा पहुंचे और प्रबंधन को फटकार लगाई।

नेशनल हाईवे 30 पर लगा जाम
बस्तर जिले की लाइफ लाइन केशकाल घाटी के 12वें मोड़ पर ट्रेलर और ट्रक के बीच आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। नेशनल हाईवे 30 पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई। केशकाल घाटी की दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लदा विशालकाय लोहे समान बॉडी के बाहर होने के कारण यह हादसा हुआ है। लोहे का भारी भरकम समान लेकर ट्रेलर जा रहा था। तभी यह हादसा हुआ है। वहीं केशकाल पुलिस जाम खुलवाने में लगी हुई है। फिलहाल पुलिस दुर्घटना ग्रस्त ट्रेलर को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। 

बीते माह भी लगा था जाम
बस्तर की लाइफ लाइन NH- 30 में आवागमन शुरू हो गया है। वहीं आवाजाही के शुरू होते ही केशकाल घाट में भारी जाम की स्थिति देखने को मिली है। जिसके कारण वाहनों की लंबी- लंबी कतारे लग गई है। जिसके चलते छोटे बड़े सभी वाहन जाम में फंसे हुए है। वहीं मौके पर मौजूद केशकाल पुलिस जाम को खुलवाने की कोशिश कर रही है।

Tags:    

Similar News