बिरनपुर में भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: हरिकीर्तन पर झूमे भक्त, बाल मंडली की प्रस्तुति से वातावरण हुआ भक्तिमय

नगरी क्षेत्र के बिरनपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इस दौरान गुरुदेव मानस परिवार के हरिकीर्तन की प्रस्तुति ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया।

Updated On 2025-08-25 12:03:00 IST

 अतिथियों के  स्वागत के दौरान समिति के सदस्य 

गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बाल मंडली बिरनपुर की तरफ से धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन सम्पन्न हुआ। हरिकीर्तन और भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भक्ति-रस में डुबो दिया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने कहा- ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ने और सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं।

आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा गुरुदेव मानस परिवार, कुडेरा दादर की प्रस्तुत हरिकीर्तन से वातावरण को भक्तिमय हो गया। वहीं, बाल मंडली द्वारा प्रस्तुत भजनों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। ग्रामवासियों ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ इस आयोजन में भागीदारी निभाई। आयोजन समिति एवं बाल मंडली बिरनपुर की ओर से सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत एवं सम्मान किया गया।


ये रहे मौजूद
आयोजन की अध्यक्षता प्रकाश बैस ने की। विशिष्ट अतिथियों में सिहावा विधानसभा संयोजक नागेंद्र शुक्ला, जनपद सदस्य भुनेश्वरी ग्रितलहरे और सिरसिदा के सरपंच नरसिंग मरकाम उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News