रायगढ़ स्टेशन में जुड़ेंगी चौथी लाइन: 18 ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित
रायगढ़ स्टेशन में चौथी लाइन को जोड़ने और पूर्व तटीय रेलवे संबलपुर में जड़न अधोसंरचना कार्य के कारण नान इंटरलाकिंग कार्य परिचालन प्रभावित किया जाएगा।
File Photo
बिलासपुर। एसईसीआर बिलासपुर रेल मंडल के रायगढ़ स्टेशन में चौथी लाइन को जोड़ने और पूर्व तटीय रेलवे संबलपुर में जड़न अधोसंरचना कार्य के कारण नान इंटरलाकिंग कार्य परिचालन प्रभावित किया जाएगा, जिसके कारण 18 ट्रेनों का रहेगा। इनमें संबंधित स्टेशनों से निर्धारित समय पर रवाना होने वाली ट्रेनें विलंब से और कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा। अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अनेक परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।
बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेलवे लाइन परियोजना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महत्वपूर्ण परियोजना है यह व्यस्त रेल मार्ग है, जो इस पूरे क्षेत्र को उत्तर एवं दक्षिण भारत से जोड़ती है। परिचालन को और भी सुचारू तथा नई गाड़ियों के मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे आधारभूत संरचना में तथा यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ यात्री ट्रेनों की समय बद्धता में वृद्धि होगी। इसी क्रम में बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच 206 किलोमीटर चौथी रेल लाइन का निर्माण कार्य में अब तक 150 किलोमीटर से अधिक का रेल लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। वहीं बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन के रायगढ़ रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
इन ट्रेनों पर पड़ेगा प्रभाव
यह कार्य 31 अगस्त से शुरू हुआ, 15 सितम्बर तक विभिन्न तिथियों में किया जाएगा। इसकी वजह से 2 सितम्बर को पुरी से चलने वाली 18477 पूरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनट विलंब से, 3 सितम्बर को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस 6 घंटे विलंब से, 3 सितम्बर को आरा से चलने वाली 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 4 घंटे देर से, 3 सितम्बर को पूरी से चलने वाली 20472 पूरी-श्री गंगानगर एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट देर से, 18478 को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनट देर से, 3 सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनट विलंब से, 2 सितम्बर को सिकंदराबाद से चलने वाली 17007 सिकन्दराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट देर से, 2 सितम्बर को इंदौर से चलने वाली 20917 इंदौर-पूरी एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनट विलंब से रवाना की जाएगी। इसी तरह पूर्व तटीय रेलवे संबलपुर स्टेशन में यार्ड रिमाडलिंग कार्य के कारण 1 सितम्बर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनल भुवनेश्वर एक्सप्रेस व्हाया सरला जंक्शन एवं सम्बलपुर सिटी होकर, भुवनेश्वर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12880 भुवनेश्वर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस व्हाया सम्बलपुर सिटी एवं सरला जंक्शन होकर, सम्बलपुर सिटी होकर, पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22866 पुरी- लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस व्हाया सम्बलपुर सिटी एवं सरला जंक्शन होकर, लालगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 20471 लालगढ़-पुरी एक्सप्रेस व्हाया सरला जंक्शन एवं सम्बलपुर सिटी होकर चलेगी।