रेत माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई: खनिज विभाग की टीम ने 80- 85 स्थानों पर मारा छापा, 50 से अधिक वाहनों को किया जब्त
बिलासपुर पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने 80-85 स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की है। इस दौरान 50 से ज्यादा वाहनों को जब्त किया गया है।
पुलिस की हिरासत में रेत माफिया
कमलेश मोदी- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अवैध खनन के कारोबार पर बड़ा शिकंजा कसा है। पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने 80-85 स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की है। इस दौरान टीम ने मौके से 600 ट्रैक्टर अवैध रेत जब्त किया है। साथ ही 3 पोकलेन, 2 जेसीबी,13 हाईवा, 34 ट्रैक्टर सहित ,50 से अधिक वाहनों को पकड़ा है। पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने 40 से 50 लोगों को हिरासत में लिया है।
रेत माफियाओं पर कसा शिकंजा
वहीं बीते दिनों सरगुजा जिले से खनिज विभाग की टीम ने अवैध परिवहन कर रहे 3 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया था। इससे ट्रैक्टर मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। बतौली क्षेत्र में कुछ लोग बिना पीटपास के तीन ट्रैक्टर में बालू भरकर ले जा रहे थे। उनके पास बालू परिवहन का कोई भी दस्तावेज नहीं था। इस पर कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग की अधिकारी नेहा टंडन ने तीनों ट्रैक्टर जब्त कर लिया। साथ ही मालिकों पर 15-15 हजार का जुर्माना लगाया।
ट्रैक्टर मालिकों में हड़कंप
खनिज विभाग की कार्रवाई के बाद ट्रैक्टर मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। छोटे ट्रैक्टर व्यापारियों का कहना है कि, हमारी गाड़ियों को जब्त कर हमपर 15 हजार का जुर्माना लगाया गया। जबकि, हाइवा वाहन से लगातार रेत की तस्करी की जा रही है। उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।