राजपुर थानेदार लाइन अटैच: धर्मांतरण के खिलाफ एक्शन में कोताही का आरोप, 4 अन्य थानेदारों का भी तबादला
धर्मांतरण के मामले में कार्रवाई नहीं करने की शिकायत पर बलरामपुर जिले के राजपुर थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है।
By : उमा घृतलहरे
Updated On 2025-06-18 13:32:00 IST
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में धर्मांतरण के मामले में कार्रवाई नहीं करने का खमियाजा राजपुर थानेदार को भुगतना पड़ा है। थानेदार चंदन सिंह को लाइन अटैच कर दिया गया है। बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर द्वारा यह कार्रवाई की गई है। राजपुर थाना प्रभारी को लाइन अचैट करने के साथ ही जिले के 4 अन्य निरीक्षकों का भी तबादला किया गया है। निरीक्षक जितेन्द्र सोनी को रघुनाथनगर से बसंतपुर भेजा गया। निरीक्षक अमर सिंह कोमरे चांदो और देवेंद्र सिंह टेकाम को रघुनाथनगर थाने की कमान सौंपी गई है।