डॉन बताने वालों का निकला जुलुस: वीडियो में लंगड़ाते हुए दिखे बदमाश, दो नाबालिग समेत सात गिरफ्तार

रायपुर में बदमाशों ने पैसे ना देने पर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की बुरी तरह से पिटाई करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने दो नाबालिग समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Updated On 2025-05-20 14:56:00 IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाशों ने पैसे ना देने पर एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर की बुरी तरह से पिटाई की थी। बदमाशों ने खुद को शहर डॉन बताते हुए, इसका वीडियो भी सोशल मिडिया पर अपलोड किया था। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने दो नाबालिग समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पुलिस ने वीडियो जारी किया, जिसमें बदमाश लंगड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर के बोरिया कला इलाके में कुछ आवारा किस्म के युवाओं ने गैंग बना रखा है। वे इलाके के लोगों से रंगदारी की मांग करते हैं। ऐसे ही एक मामले में बोरिया कला इलाके के निवासी पंकज सिंह के साथ अमन बंजारे और उसके साथियों ने जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं पिटाई करते हुए वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर खुद को रायपुर का डान बताते हुए पोस्ट कर दिया। अब वह वीडियो वायरल हो गया है।

घर से उठाकर ले गए थे बदमाश
बताया जा रहा है कि, बदमाश किस्म के लड़के पंकज सिंह से रंगदारी मांग रहे थे, उसने नहीं दी तो घर से उठाकर ले गए और जमकर मारपीट की। मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है।

Tags:    

Similar News