डाकघरों से मैनुअल पोस्टल ऑर्डर गायब: अटक रहे आवेदन, भुगतान सहित कई काम

प्रदेश कई जिलों में डाकघरों से मैनुअल पोस्टल ऑर्डर मिलना बंद, डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार पोस्टल ऑर्डर की जगह ई-पोस्टल ऑर्डर की सुविधा होने जा रही है।

Updated On 2025-07-30 10:14:00 IST

रायपुर डाकघर 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में संचालित डाकघरों से मैनुअल पोस्टल ऑर्डर मिलना बंद हो गया है। इसका कारण बताया जा रहा है कि डाकघर विभाग ने राज्य के डाकघरों के लिए पोस्टल ऑर्डर मंगाना ही बंद कर दिया है, जिसके कारण जरूरतमंदों को डाकघरों से पोस्टल ऑर्डर मिल नहीं पा रहे हैं। इससे लोगों के कई तरह के काम भी अटक रहे हैं। डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार पोस्टल ऑर्डर की जगह ई-पोस्टल ऑर्डर की सुविधा प्रदेश में शुरू होने जा रही है।

संभवतः अगस्त में ईपोस्टल ऑर्डर लांच भी हो सकता है, जिसके बाद लोगों को ई-पोस्टल के लिए डाक घरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जरूरतमंद आसानी से डाक विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर शुल्क अदा कर ईपोस्टल ऑर्डर खरीद पाएंगे।

अन्य कई जिलों में भी यही स्थिति
रायपुर जिले के अलावा बिलासपुर, भिलाई-दुर्ग, महासमुंद, राजनांदगांव, रायगढ़, धमतरी सहित प्रदेश के अन्य कई जिलों में संचालित डाक घरों से भी मैनुअल पोस्टल ऑर्डर मिलना बंद हो गए है। इसके कारण इन जिलों में भी लोगों के काम अटक रहे हैं।

आसानी से खरीद पाएंगे ईपोस्टल ऑर्डर
ई-पोस्टल ऑर्डर की सुविधा मिलने पर जरूरतमंद इसे आसानी से खरीद पाएंगे। उन्हें इसे खरीदने के लिए डाकघर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। वे पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर इसे खरीद सकेंगे।

रायपुर के डाकघरों से पोस्टल ऑर्डर गायब
हरिभूमि की टीम ने मंगलवार को राजधानी रायपुर के आधा दर्जन उप डाक घरों में पोस्टल ऑर्डर खरीदने के बहाने पहुंची। इस दौरान किसी भी डाक घर में पोस्टल ऑर्डर नहीं मिले। सभी जगह यहीं एक ही जवाब मिला कि पोस्टल ऑर्डर खत्म हो गए हैं और नए अभी आए नहीं है। पूछने पर कर्मचारियों ने यह भी बताया कि पोस्टल ऑर्डर अभी आ ही नहीं रहा है, जिसके कारण खरीददारों को वापस लौटाया जा रहा है।

अगस्त में शुरू हो सकती है ई-पोस्टल ऑर्डर की सुविधा
डाकघर विभाग के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार अगस्त से छत्तीसगढ़ में मैन झुल की जगह ई-पोस्टल ऑर्डर की सुविधा शुरू होने जा रही है। यह सुविधा देश के कुछ प्रमुख राज्यों में पहले से लागू है, लेकिन छत्तीसगढ़ में यह सुविधा अब तक शुरू नहीं हो पाई है। सूत्र की मानें तो ईपोस्टल ऑर्डर की सुविधा छत्तीसगढ़ के अलावा देश के अन्य छूटे राज्यों में एक साथ लागू हो सकती है। इसके लिए सरकार तैयारी कर रही है।

10, 20, 50 एवं 100 रुपए के भी मिलेंगे
अभी तक डाकघरों में 10, 20, 50 एवं 100 रुपए के मैनुअल पोस्टल ऑर्डर नकद रुपए देकर खरीदना पड़ता था, लेकिन ऑनलाइन सुविधा होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल ऑर्डर ऑनलाइन भुगतान देकर भी खरीदा जा सकेगा।

इस तरह के काम अटक रहे
डाकघरों से मैनुअल पोस्टल ऑर्डर नहीं मिलने से लोगों के कई तरह के काम अटक रहे हैं। इनमें किसी को पैसे भेजने, सरकारी नौकरी के लिए आवेदन, परीक्षा शुल्क का भुगतान, सूचना का अधिकार का आवेदन लगाने, शुल्क का भुगतान के साथ कई लोग विभिन्न बिलों के भुगतान करने के लिए भी पोस्टल ऑर्डर खरीदते हैं।

Tags:    

Similar News