SIR ने बूढ़े मां- बाप की लौटाई खुशियां: 13 साल बाद घर वापस लौटी बेटी, परिजनों में छाई खुशी की लहर

केशकाल में 13 साल पहले घर छोड़कर गई हुई लड़की SIR के चलते अपने घर वापिस आ गई है। दस्तावेजों की जरूरत पड़ने पर उसने अपने परिवार का रुख किया।

Updated On 2025-12-06 21:25:00 IST

अपने पति के साथ घर लौटी बेटी  

कुलजोत संधु- फरसगांव। देश में इन दिनों SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) की प्रक्रिया चल रही है। जिसको लेकर के प्रशासन युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। ऐसे में प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से नई नई कहानियां भी निकाल कर सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक रोचक कहानी केशकाल नगर से सामने आई है। जहां वर्ष 2012 में एक नाबालिग बच्ची पारिवारिक परेशानियों के चलते तनाव में आकर घर छोड़कर रायपुर चली गई थी। घर वालो ने वर्षों तक पता तलाश करने के बाद उसके मिलने की पूरी उम्मीद छोड़ दी थी। लेकिन अब जो SIR के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ी तो उनकी बेटी सुनीता यादव लगभग 13 साल बाद वापस अपने घर लौटी है।

सुनीता ने बताया कि पिताजी के द्वारा आए दिन मारपीट करने से परेशान होकर वर्ष 2012 में घर छोड़कर चली गई थी । मैं रायपुर में ही एक मैडम के घर मे रहकर अपना जीवन यापन कर रही थी। उन्होंने कहा था कि जब तू बालिग हो जाएगी तब मैं तेरी शादी भी करवाउंगी। लेकिन 2019 में उनका देहांत हो गया। इस दौरान कई बार मुझे लौट कर वापस घर आने का मन तो किया। लेकिन पिताजी के डर के कारण वापस घर लौटने की हिम्मत नहीं हुई 2021 में संजय से शादी हो गई। 

SIR नहीं होता तो शायद घरवालों से कभी नहीं मिल पाती
SIR के लिए जब बीएलओ ने मुझसे दस्तावेज मांगे तो उसमें माता-पिता का परिचय पत्र मतदाता सूची में नाम एवं अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ी। लेकिन मेरे पास कोई दस्तावेज नहीं थे, इसलिए मैं रायपुर से केशकाल आई हूं। इतने सालों के बाद माता-पिता से मिलकर मुझे काफी खुशी हुई और वह भी मुझे देखकर काफी खुशी लगी। अगर आज SIR के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं पड़ती तो शायद मैं वापस केशकाल कभी नहीं आती। लेकिन अब जो की घरवालों से मेरा संपर्क हो गया है और घर की स्थिति भी सामान्य है। ऐसे में अब मैं समय- समय पर अपनी माता-पिता से मिलने केशकाल आया करूंगी। 


Tags:    

Similar News