वार्षिकोत्सव में शामिल हुए MLA रोहित साहू: प्रार्थना शेड के लिए 10 लाख स्वीकृत, बोले- शिक्षा- विकास और सुशासन से बदलेगा क्षेत्र का भविष्य

राजिम विधायक रोहित साहू शनिवार को शासकीय रामबिशाल पांडेय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

Updated On 2025-12-06 19:41:00 IST

फीता काटते हुए विधायक रोहित साहू 

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम विधायक रोहित साहू शनिवार को शासकीय रामबिशाल पांडेय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। जहां स्कूल प्रबंधन और स्थानीय नागरिको ने टीका एवं बैज लगाकर पुष्प माला पहनाकर शानदार स्वागत किया। विधायक श्री साहू यहां जीर्णोद्धार भवन का लोकार्पण एवं भारत माता की प्रतिमा का अनावरण करने के पहले स्कूल गेट के ठीक सामने स्व पंडित रामविशाल पांडे के प्रतिमा में बहुत ही श्रद्धा के साथ माल्यार्पण कर शीष झुकाया।

आपको बता दें कि, इस स्कूल के लिए स्व पांडे ने मेन रोड से लगे अपनी बेशकीमती जमीन दान में दी थी। विधायक के इस श्रद्धा भाव को स्थानीय लोगो ने देखा कहा कि विधायक हो तो ऐसा। वैसे इस स्कूल में पूर्व के वर्षो में कई बड़े-बड़े नेता कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे लेकिन अधिकतर नेताओं का ध्यान पंडित पांडे की प्रतिमा की ओर नही गया। माल्यार्पण करने के बाद विधायक श्री साहू ने जीर्णोद्धार भवन एवं भारत माता की प्रतिमा का अनावरण किया। जिले का यह पहला स्कूल है जहां भारत माता की प्रतिमा का अनावरण हुआ है। 


विधायक ने अपने स्कूली समय को किया याद
मंच में पहुंचते ही विधायक रोहित साहू ने अपने पुराने दिनो की याद करते हुए कहा कि मै भी इसी स्कूल से पढ़-लिखकर निकला हूं। हम अपने गांव पिपरछेड़ी से पढ़ने के लिए यहां आते थे। उस समय शहर के छात्रो का दबदबा रहता था। देहात गांव से आने वालो को देहाती समझते थे। विधायक श्री साहू ने अपने उदबोधन के दौरान बहुत ही मार्मिक बाते कही। बच्चो की ओर मुखातिर होते हुए कहा कि दुनिया में पढ़ाई ही सार है और पढ़ाई के साथ ही अपना लक्ष्य भी निर्धारित कर लें कि आगे क्या बनना है? इस स्कूल ने एक तरफ बड़े-बड़े अफसर भी दिए तो दूसरी तरफ राजनेता भी। यहां से पढ़कर निकलने वाले दो छात्र विधायक बने जिसमें एक तो मै स्वयं हूं और दूसरा संतोष उपाध्याय।

आज के बच्चे कल के भविष्य
वहीं पालकों की ओर मुखातिब होते हुए विधायक श्री साहू ने बच्चो की पढ़ाई के प्रति कुछ ज्यादा ही ध्यान देने की बात कही। एक तरफ सरकारी स्कूल और दूसरी ओर प्रायवेट स्कूल, दोनो के अंतर को समझने की जरूरत है। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह सरकार के खर्च पर होती है, जिससे माता-पिता निश्चिंत रहते हैं, जबकि निजी स्कूलों में पढ़ाई के साथ आर्थिक बोझ भी बढ़ता है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे आज से ही अपना लक्ष्य तय करें कि उन्हें डॉक्टर, कलेक्टर, इंजीनियर, नेता या समाजसेवक बनना है। जो लक्ष्य रखोगे उसके लिए कड़ी मेहनत और पूरी तरह लगन से पढ़ाई करना होगा। आज की बेटियां कल का भविष्य हैं। 


विधायक ने बच्चों से की बातचीत
विधायक श्री साहू ने बच्चो के प्रति बहुत ही संवेदनशीलता की भावना रखते हुए बच्चो के सिर पर हाथ फेरे तो छोटे बच्चो से उनका मनोबल बढ़ाने के लिए हाथ भी मिलाया। बच्चे भी बेझिझक विधायक से बात करते रहे। विधायक ने एक बहुत ही मासूम बच्चा जो 3 साल का रहा होगा उनसे यूं ही पूछ लिया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कौन है। बच्चा का जवाब था विष्णुदेव साय। इतने में विधायक का दूसरा सवाल था मै कौन हूं बच्चा ने बहुत मासुमियत से जवाब दिया आप बड़े पापा है। वो तो ठीक है नाम क्या है मेरा बच्चा का जवाब था रोहित साहू। बच्चो से हिलमिलकर बात करने वाला ऐसा जनप्रतिनिधि विधायक लोगो ने पहली बार देखा।

प्रदेश में हो रहे विकास कार्य
उदबोधन के दौरान विधायक श्री साहू ने कहा कि आप लोगो ने सुशासन की सरकार बनाया है, लिहाजा पूरे प्रदेश में बहुत तेजी के साथ विकास कार्य हो रहे है। पहले क्या स्थिति थी आप सबको पता है। पिछले 5 सालो में क्षेत्र की सड़को के न तो गढ्ढे भरे थे और न ही कहीं डामर लगा था। उनके पाप को आज हम लोग ठीक कर रहे है। राजिम विधानसभा में आपने बदलाव किया अपने बेटा को विधायक बनाया तथा छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाया। सीएम विष्णुदेव साय सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है हर काम यहां अच्छा हो रहा है। विकास कार्यो की बौछार लगी हुई है। नदी किनारे में पुल से लेकर नया मेला मैदान तक शानदार सड़क बनेगा। कोपरा-पोखरा मार्ग बन ही रहा है। गरियाबंद मुख्यालय में सड़क चौड़ीकरण के लिए 48 करोड़ रूपया स्वीकृत हुआ है। राजिम-फिंगेश्वर-महासमुंद रोड जबर्दस्त बनेगा। विधायक श्री साहू ने स्कूल में प्रार्थना शेड के लिए 10 लाख रूपए स्वीकृत किया तथा सभी कमरो में फॉल सिलिंग के लिए घोषणा की। उन्होंने आगे कहा कि जो-जो जरूरते होंगी उन सभी कार्यो को पूरा करेंगे। रंगमंच के लिए भी उन्होने घोषणा किया। 

ईमानदारी, मेहनत और लगन से करें पढ़ाई- नगर पंचायत अध्यक्ष
समारोह की अध्यक्षता करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव ने बच्चो से कहा कि ईमानदारी, मेहनत और लगन से पढ़ाई करे। विधायक श्री साहू राजिम के विकास के बारे में हमेशा चिंतन करते है और नगर का विकास उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन से हो रहा है।

वार्षिकोत्सव में बच्चो के भीतर छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने आने का मिलता है मौका- जनपद अध्यक्ष
समारोह में विशेष रूप से मौजूद जनपद अध्यक्ष इंद्राणी-नेहरू साहू ने कहा कि वार्षिकोत्सव में बच्चो के भीतर छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने आने का मौका मिलता है। सबसे बेहतर जीवन विद्यार्थी जीवन होता है। स्कूल मां सरस्वती जी का मंदिर है। मन लगाकर पढ़ाई करे और आगे बढ़े। माता-पिता और गुरूओं का सम्मान करें। 


ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष पूर्णिमा चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू, सरपंच संघ के अध्यक्ष हरीश साहू, जनभागीदारी अध्यक्ष सुजाता-विवेक शर्मा, सभापति आकाश राजपूत, भरत यादव, बलराम यादव, तुषार कदम, जानकी पटेल, सुरज पटेल, छाया राही, खुशी साहू, देवकी साहू, मधु नत्थानी, संजीव साहू, सोमनाथ पटेल, प्राचार्य संजय एक्का, भंवरलाल ध्रुव, एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा, सुभाष शर्मा, समीक्षा गायकवाड़, सीखा महाड़िक, अंजु मारकंडे सहित बड़ी संख्या में स्कूल स्टॉफ एवं शहरवासी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News