हायर सेकेंडरी स्कूल में तंत्र- मंत्र: पेड़ के नीचे बच्चे की फोटो रखकर की संदिग्ध क्रिया, जांच में जुटी पुलिस
कवर्धा जिले के गुढ़ा हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में एक पेड़ के नीचे बच्चे की फोटो रखकर तंत्र-मंत्र जैसी संदिग्ध क्रिया किए जाने के संकेत मिले हैं।
हायर सेकेंडरी स्कूल में तंत्र- मंत्र
संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गुढ़ा हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। स्कूल परिसर में एक पेड़ के नीचे बच्चे की फोटो रखकर तंत्र-मंत्र जैसी संदिग्ध क्रिया किए जाने के संकेत मिले हैं। फोटो के साथ कुछ वस्तुएं भी पाई गईं, जिससे इलाके में भय और आशंका का माहौल बन गया है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्होंने इस अज्ञात तांत्रिक गतिविधि को देखकर चिंता जताई। खास बात यह है कि जिस बच्चे की फोटो रखी गई है, उसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। स्कूल जैसे संवेदनशील स्थान पर इस तरह की घटना सामने आने से अभिभावकों और ग्रामीणों में खासा आक्रोश और डर व्याप्त है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर पिपरिया पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है, ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने लाई जा सके।