पिता की अस्थियां दिलवा दो साहब: दो मासूम खाली कलश लेकर पहुंचे थाने, मां पर मुक्तिधाम से चोरी करने का लगाया आरोप
बिलासपुर में 10 वर्षीय बालक अपनी 7 वर्षीय मासूम बहन के साथ हाथ में खाली अस्थि कलश लिए सीधे थाना पहुंचा। जहां उसने अपनी मां पर अस्थि चोरी का आरोप लगाया है।
अस्थियां लेकर थाने पहुंचे दोनों बच्चे
पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 10 वर्षीय बालक अपनी 7 वर्षीय मासूम बहन के साथ हाथ में खाली अस्थि कलश लिए सीधे थानेदार तक पहुंच गया। मासूमों को देख पूरा पुलिस महकमा सकते में आ गया। मासूमों ने पिता के अस्थि चोरी की रिपोर्ट लिखा पिता के अस्थि की मांग की।
दरअसल, पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भारती नगर निवासी ठाकरे परिवार का है। आलोक ठाकरे पेशे से ठेकेदार है, परिजनों के मुताबिक उनकी एक बहन है। बताया जा रहा है कि आलोक की बहन अपनी भाभी यानि आलोक की पत्नी को भड़काकर भगा ले गई थी। इस बीच पति ने हाईकोर्ट में पत्नी को पाने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाई। सुनवाई में हाईकोर्ट ने पुलिस को आलोक की पत्नी को कही से भी ढूंढकर कोर्ट में पेश करने दिए थे। लेकिन पुलिस आलोक की पत्नी को खोजने में नाकामयाब रही। इधर पत्नी के वियोग में पति आलोक ठाकरे बीमार हो गए और हाल ही में उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने आलोक का भारती नगर स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया।
घटना का CCTV फुटेज आया सामने
आलोक के परिजनों का आरोप है कि अंतिम संस्कार के बाद अचानक से आलोक की पत्नी घर में एंट्री पाने पहुंची। लेकिन मोहल्लेवासियों और परिवार से आलोक की पत्नी का विवाद हो गया। विवाद के बाद मृतक आलोक की पत्नी मुक्तिधाम पहुंची और आलोक के अस्थि को पन्नी में भरकर चलती बनी, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। इधर अपने पिता के अस्थि की चोरी होने की रिपोर्ट लिखाने दोनों मासूम सिविल लाइन थाना पहुंच गए।