रायपुर में खेला गया इंटरनेशनल टेनिस मैच: एशियाई रैंकिंग जूनियर U14 टेनिस टूर्नामेंट में कई देशों के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
रायपुर में इंटरनेशनल टेनिस अकादमी में 30 मई से 7 जून 2025 तक आयोजित एशियाई रैंकिंग जूनियर U14 टेनिस टूर्नामेंट में भारत, चीन और जापान के कुल 68 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंटरनेशनल टेनिस अकादमी में 30 मई से 7 जून 2025 तक आयोजित एशियाई रैंकिंग जूनियर U14 टेनिस टूर्नामेंट में भारत, चीन और जापान के कुल 68 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य टेनिस संघ और छत्तीसगढ़ सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने मिलकर किया किया जा रहा है।
परिणाम ( बालक एकल क्वार्टरफाइनल
नमन बोरा पराजित। आदित्य वाडकर 6-4, 6-2
दैविक कल्वाकुंटा पराजित। हरिहरन महामुनि 6-0 6-1
सुयश पटनायक पराजित। प्रणव गायकवाड़ 6-4 6-3
सत्य पार्थिव चिंतागुंटा पराजित। मानव पटेल 6- 4 6-2
परिणाम गर्ल्स सिंगल्स राउंड ऑफ़ 16
कृषिका गौतम पराजित। रितिका देशपांडे 6-1, 6-0
परिनिता वट्टाप्रम्बिल पराजित। नायशा छिल्लर 6-0, 6-4
एस सूर्यवंशी पराजित। सुरमयी साठे 6-1, 6-1
इशिता श्रीयाला पराजित। राजू सानवी 3-6 रिटायर
रिद्धिमा मलिक पराजित। जाहन्वी शॉ 6-1, 3-6, 6-4
सातवी मर्दानिया ने सुमित शुभी को 6-4, 6-4 से हराया
संचयन दास पराजित। राघवी जाजू 6-1, 6-1
एसके शाज़फ़ा पराजित। शरण्या सावंत 6-2, 6-2